VIDEO: ' तुम्हारी तहसील में आग लगा...' - 'बुलडोजर' को लेकर तहसीलदार पर भड़कीं बीजेपी विधायक

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि विकास कार्यों के नाम पर जिस बेहिसाब दर पर सत्ता से जुड़े लोगों को करोड़ों का मुआवज़ा दिया जा रहा है, वही दर आम आदमी को भी दी जाए व उनको भी जिनके जायज़ निर्माण पर केवल विद्वेषवश बुलडोज़र चलाया गया है. भाजपाइयों को लाभ पहुचाने में मुआवज़ा भ्रष्टाचार का नया तरीक़ा बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने दी तहसीलदार को धमकी, वीडियो हुआ वायरल
बलिया:

यूपी के बलिया की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्षेत्र के तहसीलदार मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार सिंह को धमकी दे रही है कि तुम्हारी तहसील में आग लगा देंगे. दरअसल, तहसीलदार द्वारा एक गांव में ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण किए हुए घर को गिराने के लिए बुलडोजर भेजा गया था,जिसके बाद विधायक ने तहसीलदार को धमकी देते हुए कहा जा रहा है कि आपने मेरी बात का सम्मान नहीं किया और बुलडोजर भेज दिया. अगर उसका घर गिर जाता तो आपके तहसील में आग लगा देती. पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि विकास कार्यों के नाम पर जिस बेहिसाब दर पर सत्ता से जुड़े लोगों को करोड़ों का मुआवज़ा दिया जा रहा है, वही दर आम आदमी को भी दी जाए व उनको भी जिनके जायज़ निर्माण पर केवल विद्वेषवश बुलडोज़र चलाया गया है. भाजपाइयों को लाभ पहुचाने में मुआवज़ा भ्रष्टाचार का नया तरीक़ा बन गया है.

Featured Video Of The Day
Gaza Peace Plan पर नेताओं का जमघट, Trump की चापलूसी में सबसे आगे Shahbaz Sharif | Pakistan | War