UP: खेल-खेल में बीजेपी नेता के बेटे से चली गोली, पड़ोस के बच्चे की मौत

जिले के करारी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता के घर में चोर - सिपाही के खेल में उनके बेटे से लाइसेंसी रिवॉल्वर (licensed revolver) से गोली चल गई, जिससे पड़ोस के एक बच्चे की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मामले में शिकायत मिलने पर आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 
कौशांबी :

जिले के करारी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता के घर में चोर - सिपाही के खेल में उनके बेटे से लाइसेंसी रिवॉल्वर (licensed revolver) से गोली चल गई, जिससे पड़ोस के एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 6:30 बजे करारी कस्बा निवासी भाजपा के जिला महामंत्री संजय जयसवाल के घर में उनका 10 वर्षीय बेटा पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ चोर सिपाही का खेल खेल रहा था. खेल-खेल में ही बच्चे ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर उठा लाया. इसी दौरान बच्चे से रिवॉल्वर से गोली चल गई.

सिंह ने बताया कि रिवॉल्वर की गोली से भाजपा नेता के पड़ोस में रहने वाले रामेश्वर प्रसाद वर्मा के 11 वर्षीय पुत्र अनंत की मौके पर ही मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में शिकायत मिलने पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Viral Video: Hapur में बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा, लड़के और महिला के बीच जमकर चले लात-घूंसे | UP News
Topics mentioned in this article