UP BJP Candidate List : बीजेपी ने बहेड़ी से गंगवार को दिया टिकट, भोजीपुरा से बहोरन मौर्य को उम्मीदवार

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दोनों नेताओं के नाम पर मुहर लगाई है. पार्टी अबतक कुल 109 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने की कवायद बीजेपी ने तेज कर दी है. बीजेपी ने मंगलवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. पार्टी ने बरेली जिले की बहेड़ी से दो बार के विधायक और राजस्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार और इसी जिले की भोजीपुरा से विधायक बहोरन लाल मौर्य को फिर से टिकट दिया है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दोनों नेताओं के नाम पर मुहर लगाई है. पार्टी अबतक कुल 109 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

बीजेपी ने इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही कुल 107 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। पार्टी ने गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया था.

बीजेपी ने पहली सूची में जिन 107 सीटों के लिये उम्मीदवारों की घोषणा की थी, उनमें से 105 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है. गोरखपुर में छठे चरण के तहत तीन मार्च को जबकि सिराथू में पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होना है. पहली सूची में 20 विधायकों के टिकट भी काटे गए थे. उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात चरणों में मतदान होना है।

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले 312 और उसके सहयोगियों को 13 सीटों पर जीत मिली थी. सत्ता गंवाकर प्रमुख विपक्षी दल बनी सपा सिर्फ 47 सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी.

यूपी समेत पांच चुनावी राज्यो में अभी चुनाव आयोग ने बड़ी रैलियों, जनसभाओं, रोड शो पर रोक लगा रखी है. पहले यह पाबंदी 15 जनवरी तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 22 जनवरी तक कर दिया गयाहै. 

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Resignation: कल इस्तीफा देंगे Kejriwal, सुबह विधायक दल की बैठक में लगेगी नए CM पर मुहर
Topics mentioned in this article