UP : बलिया के कलेक्‍ट्रेट परिसर में नमाज पढ़ने पर लगी रोक, विरोध के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले में जिला प्रशासन ने कुछ हिन्‍दूवादी संगठनों की आपत्ति पर कलेक्ट्रेट परिसर में नमाज (Namaz) अदा करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
बलिया :

उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले में जिला प्रशासन ने कुछ हिन्‍दूवादी संगठनों की आपत्ति पर कलेक्ट्रेट परिसर में नमाज (Namaz) अदा करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता भवन के पास सरकारी भूमि पर कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारी और वकील नमाज अदा करते थे. पहले नमाज पढ़ने वालों की संख्या लगभग 25 होती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से पास के मुहल्‍ले के लोगों के भी इसी स्‍थान पर नमाज अदा करने की वजह से यह संख्या तकरीबन 300 हो गई थी.

उन्होंने बताया कि हिंदूवादी संगठनों की तरफ से एक सप्ताह पहले ट्वीट कर सरकारी भूमि पर सार्वजनिक रूप से नमाज अदा करने को लेकर शिकायत की गयी थी. कलेक्‍ट्रेट कर्मियों के अलावा अन्‍य लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर भी आपत्ति जताई गई थी. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने नमाज अदा करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है और अब जिला प्रशासन की लिखित अनुमति के बाद ही इस स्थान पर नमाज अदा की जाएगी. गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 में एक आदेश जारी कर सार्वजनिक स्‍थलों पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगायी थी.



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza में युद्ध का एक साल, Palestine के समर्थन में दुनिया भर में प्रदर्शन
Topics mentioned in this article