लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी यूपी के बाहुबली नेता विकास सिंह को NIA ने किया गिरफ्तार

एनआईए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से विकास सिंह के रिश्तों को लेकर छानबीन कर रही है. सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी को संदेह है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों को उत्तर प्रदेश में शरण दिलाने में विकास सिंह की सक्रिय भूमिका रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटियाला हाउस कोर्ट ने विकास सिंह को 5 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है
नई दिल्‍ली:

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी उत्‍तर प्रदेश के बाहुबली नेता विकास सिंह को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए ने विकास सिंह को दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. पटियाला हाउस कोर्ट ने विकास सिंह को 5 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है. एनआईए ने विकास सिंह की 7 दिन की हिरासत की मांग की थी. एजेंसी ने विकास सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया था.

एनआईए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से विकास सिंह के रिश्तों को लेकर छानबीन कर रही है. सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी को संदेह है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों को उत्तर प्रदेश में शरण दिलाने में विकास सिंह की सक्रिय भूमिका रही है. 

दरअसल, एजेंसी ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक खालिस्तानी समर्थक को पकड़ा था, जिससे पूछताछ में विकास सिंह का नाम सामने आने की बात भी कही जा रही है. एनआईए ने विकास सिंह की तलाश में पहले लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित पार्क व्यू अपार्टमेंट में छापा मारा था. टीम, विकास के अयोध्या के देवगढ़ गांव भी पहुंची थी और उससे पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें :-
गाजियाबाद में DJ की तेज आवाज में महिला की तड़पा-तड़पा कर हत्या, आरोपी फरार
हैदराबाद में किन्‍नरों का बेरहमी कत्‍ल, पत्‍थरों और चाकू से किये गए वार

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत 3 कॉमेडियन को जान की धमकी वाला ई-मेल | MetroNation@10
Topics mentioned in this article