'ये इलेक्शन अब 80% बनाम 20% के बीच : UP चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ ने छेड़ा नया राग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, "लड़ाई अब 80 और 20 की हो चुकी है, जो लोग सुशासन और विकास का साथ देते हैं वो 80 फीसदी भाजपा के साथ हैं."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ का वोट समीकरणों पर नया बयान. (फाइल फोटो)

लखनऊ:

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि ये चुनाव "80 बनाम 20" का होगा. योगी आदित्यनाथ द्वारा बताए गए आंकड़े मोटे तौर पर उत्तर प्रदेश में हिंदुओं और मुसलमानों के अनुपात से मेल खाते हैं, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं.

राजधानी लखनऊ में एक निजी न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से ब्राह्मण वोटों को लेकर एक सवाल पूछा गया. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, "चुनाव इससे कहीं आगे बढ़ चुका है. अब यह चुनाव 80 बनाम 20 का है."

READ ALSO: विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही योगी आदित्यनाथ से लेकर केजरीवाल ने यूं दिया रिएक्शन

कार्यक्रम के होस्ट ने तब कहा, "ओवैसी ने कहा है कि वे 19 प्रतिशत हैं." असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM के प्रमुख और
हैदराबाद के सांसद हैं. योगी आदित्यनाथ ने होस्ट के सवाल को संक्षिप्त करते हुए जवाब दिया.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "लड़ाई अब 80 और 20 की हो चुकी है, जो लोग सुशासन और विकास का साथ देते हैं वो 80 फीसदी भाजपा के साथ हैं और जो लोग किसान विरोधी हैं, विकास विरोधी हैं, गुंडों, माफियाओं का साथ देते हैं वो 20 फीसदी विपक्ष के साथ है." 

वीडियो: बीजेपी जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल होगी : योगी आदित्यनाथ