UP Elections 2022: 'BJP ने पहले ही उन्हें गोरखपुर भेज दिया', CM योगी पर अखिलेश यादव का तंज

UP Polls 2022: अखिलेश यादव ने तंज कसा, "कभी कहते थे कि अयोध्या से लड़ेंगे, मथुरा से लड़ेंगे, कभी प्रयागराज से लड़ेंगे.. मुझे अच्छा लगा कि पहले ही बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर भेज दिया. अब योगी वहीं रहें, वहां से आने की ज़रूरत नहीं है."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अखिलेश यादव ने गोरखपुर शहरी सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने पर चुटकी ली है.
लखनऊ/नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गोरखपुर शहरी सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के चुनाव लड़ने पर चुटकी ली है और तंज कसा है कि उनकी पार्टी ने चुनाव नतीजों के ऐलान से पहले ही उन्हें गोरखपुर भेज दिया है. उन्होंने कहा कि अब योगी वहीं रहें, वहां से आने की ज़रूरत नहीं है.

अखिलेश यादव ने तंज कसा, "कभी कहते थे कि अयोध्या से लड़ेंगे, मथुरा से लड़ेंगे, कभी प्रयागराज से लड़ेंगे.. मुझे अच्छा लगा कि पहले ही बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर भेज दिया. अब योगी वहीं रहें, वहां से आने की ज़रूरत नहीं है."

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद के गठबंधन नहीं होने के एलान पर अखिलेश ने कहा, "वो कल मेरे पास आए थे. उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़ेंगे. मैंने लोकदल से बात करके उन्हें ग़ाज़ियाबाद और रामपुर मनिहारन सीट दे दी. फिर वो किसी से फ़ोन पर बात करके आए और बोले नहीं लड़ सकते. किसका फ़ोन था? किसने साज़िश की? नहीं पता.- इसलिए हम कह रहे हैं कि अब हम किसी दल से विधायक या नेता को सपा में नहीं लेंगे. अब किसी और को लेने की गुंजाइश भी नहीं बची है. हम बहुत त्याग करके लोगों को साथ लाए हैं."

Advertisement

UP Assembly Elections 2022: गोरखपुर शहर से CM योगी लड़ेंगे चुनाव, BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोपों पर उन्होंने कहा, "मैं सबसे अपील करता हूं की सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. सभी चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करें. मैं सभी कार्यकर्ताओं को कह रहा हूं कि टिकट के लिए लखनऊ न आएं."

Advertisement

समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में कोरोना नियमों का उल्‍लंघन, 2500 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR

कल सपा कार्यालय में स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी में शामिल होने के मौके पर भारी भीड़ उमड़ी थी. इसका चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Farooq Abdullah Sings Bhajan VIDEO: जब Katra पहुंचे फारूक अब्दुल्ला ने गाया भजन | Jammu and Kashmir