यूपी चुनाव 2022 : BJP नेता रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सपा में हुए शामिल

जनवरी में रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ छावनी सीट से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अपने बेटे के लिए भाजपा से टिकट मांगा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रीता बहुगुणा जोशी ने 2017 का चुनाव लड़ा था और लखनऊ छावनी से तत्कालीन सपा उम्मीदवार अपर्णा यादव को हराया था.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए."

इससे पहले जनवरी में रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ छावनी सीट से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अपने बेटे के लिए भाजपा से टिकट मांगा था. रीता बहुगुणा जोशी ने यह भी कहा था कि अगर उनके बेटे को लखनऊ कैंट सीट से टिकट नहीं मिला तो वह अपनी लोकसभा सदस्यता छोड़ देंगी. लेकिन जब उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया तो उन्होंने कहा कि वह "पार्टी के फैसले का सम्मान करती हैं."

रीता बहुगुणा जोशी ने 2017 का चुनाव लड़ा था और लखनऊ छावनी से तत्कालीन सपा उम्मीदवार अपर्णा यादव को हराया था.

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से जारी है. अभी तक छह चरणों का मतदान हो चुका है. उत्तर प्रदेश में छह चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान हुआ था और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?