'बहादुर हूं, लड़ती रहूंगी' : CAA के खिलाफ आंदोलन कर जेल जाने वालीं सदफ जफर को कांग्रेस से टिकट

कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने नागरिकता कानून के खिलाफ आंदलोन करने वालीं सदफ जफर को लखनऊ मध्य से  टिकट दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

संविधान के मूल्यों के लिए लड़ती रहूंगी : सदफ जफर

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करने में जुटी हैं. इस बीच कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 125 उम्मीदवारों के नाम है, जिसमें 40 प्रतिशत महिलाएं हैं. कांग्रेस ने नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ आंदोलन करने वालीं सदफ जफर (Sadaf Jafar) को लखनऊ मध्य से  टिकट दिया है.

नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने के लिए सदफ को पुलिस ने जेल में डाल दिया था. सदफ के साथ जेल में मारपीट भी की गई थी. वसूली के लिए सदफ जफर के पोस्टर भी लगाए गए थे. 

लखनऊ सेंट्रल सीट से कांग्रेस का टिकट मिलने पर सदफ जफर ने एनडीटीवी से कहा, "मैं प्रियंका गांधी की शुक्रगुज़ार हूं. मैं पहले भी बहादुर थी अब भी बहादुर हूं. मैं संविधान के मूल्यों के लिए लड़ती रहूंगी. मेरा मुक़ाबला बीजेपी के मौजूदा विधायक और यूपी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक से होगा."

Advertisement
Advertisement

कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में जाने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए जफर ने कहा, "जो लोग कांग्रेस से जा रहे हैं वो अवसरवादी हैं. पिछले पांच साल ज़मीन पर अगर को कोई लड़ रहा था वो कांग्रेस और प्रियंका गांधी थीं. मैं पूरी ताक़त से चुनाव लड़ूंगी"

Advertisement

READ ALSO: UP विधानसभा चुनाव 2022: प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां को बनाया कांग्रेस प्रत्याशी

कांग्रेस की पहली सूची में कई बड़े नामों को जगह दी गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को फरुखाबाद से टिकट दिया गया है. उन्नाव रेप पीड़िता की मां को कांग्रेस ने उन्नाव से प्रत्याशी बनाया है. उन्नाव रेप कांड को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेरती रही है.

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग (Election Commission) ने कर दिया है. यूपी में कुल 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. 

Advertisement

वीडियो: कांग्रेस की 125 उम्‍मीदवारों की पहली सूची, उन्‍नाव रेप पीड़िता की मां भी प्रत्‍याशी