अफसर के 'टॉमी' को ढूंढने के लिए गली-गली में अनाउंसमेंट, मिल गया तो इनाम भी जोरदार

पूरा मामला जिले के कस्बा बहजोई का है, जहां नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा, का पालतू कुत्ता टॉमी अचानक गायब हो गया. टॉमी को काफी ढूंढा गया लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टॉमी पिछले 9 दिनों से लापता है.
संभल:

यूपी के संभल में इन दिनों एक अनाउंसमेंट के कारण लोगों का ध्यान उस ओर खिंचा चला जा रहा है और हर कोई इस बारे में अधिक जानकारी पाना चाह रहा है. दरअसल, नगरपालिका के अधिकारी ईओ साहब का पालतू कुत्ता टॉमी खो गया है. काफी ढूंढने के बाद भी जब उन्हें टॉमी नहीं मिला तो उन्होंने ई-रिश्का पर टॉमी का पोस्टर लगाकर लाउड स्पीकर पर अनाउंसमेंट भी कराया है कि जो भी उनके कुत्ते को ढूंढकर लाता है उसे 2,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. टॉमी की गुमशुदरी और उसकी तलाश की अनोखी कोशिश की शहरभर में चर्चा हो रही है. 

दरअसल, पूरा मामला जिले के कस्बा बहजोई का है, जहां नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा, का पालतू कुत्ता टॉमी अचानक गायब हो गया. टॉमी को काफी ढूंढा गया लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. वहीं इस मामले में अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा ने बताया कि, बीते 21 अक्टूबर को उनका पालतू और वफादार कुत्ता टॉमी आवास का दरवाजा खुला होने की वजह से बाहर निकल गया. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. कुत्ते को काफी तलाश किया गया, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया.

अधिशासी अधिकारी ने टॉमी की तलाश करने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करवाई है. ईओ के मुताबिक उन्होंने कुत्ते को वापस लाने वाले को 2,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. इसके लिए बाकायदा ई रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर अनाउंसमेंट कराया जा रहा है. टॉमी की तलाश के लिए कराए जा रहे अनाउंसमेंट में कुत्ते का नाम, रंग और उसके गले के पट्टे के रंग के बारे में भी बताया जा रहा है. यही नहीं ई रिक्शे पर टॉमी के अलग-अलग फोटो भी लगे हुए हैं. 9 दिन से लापता टॉमी तो अभी तक नहीं मिला है लेकिन अनाउंसमेंट के जरिए कुत्ते की खोज काफी चर्चा में है. (रजत मेहता की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India
Topics mentioned in this article