यूपी की महिला और 5 बच्‍चे रहे दो माह तक भूखे, न राशन कार्ड है और न आधार कार्ड

अस्‍पताल के इमरजेंसी वार्ड के इनचार्ज डॉ. अमित ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'हम उन्‍हें दलिया (porridge) और अन्‍य पौष्टिक भोजन देते रहे हैं. चिंता की बात नहीं है, ये ठीक हो जाएंगे.'     

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
डॉक्‍टरों के अनुसार, गुड्डी और परिवार के सदस्‍य कमजोरी के कारण ठीक से चल भी नहीं पा रहे
अलीगढ़:

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ कस्‍बे की एक 45 वर्षीय महिला और उसके पांच बच्‍चे, भीषण भूख से जूझने के बाद अस्‍पताल में भर्ती किए गए हैं. एक स्‍थानीय NGO की ओर से परिवार की हालत की जानकारी देने के बाद इन्‍हें चिकित्‍सा सुविधा मिल पाई. इस परिवार के पास न तो राशन कार्ड है और न ही आधार कार्ड. अलीगढ़ के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने मामले पर हैरानी जताते हए कहा कि उन्‍होंने जांच के आदेश दे दिए हैं.  गुड्डी के पति की कोरोना महामारी की पहली लहर में पिछले साल लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान मौत हो गई थी. अलीगढ़ डिस्ट्रिक्‍ट हॉस्पिटल में इस परिवार को अटेंड करने वाले डॉक्‍टर के अनुसार, गुड्डी और उसका परिवार बेहद कमजोर है और चलने में भी असमर्थ है. इसका बड़ा बेटा 20 साल का है और मिस्‍त्री का काम करता है, वह परिवार का कमाने वाला एकमात्र सदस्‍य है. इस साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उसे भी अपना रोजगार गंवाना पड़ा था. अस्‍पताल के इमरजेंसी वार्ड के इनचार्ज डॉ. अमित ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'हम उन्‍हें दलिया (porridge) और अन्‍य पौष्टिक भोजन देते रहे हैं. चिंता की बात नहीं है, ये ठीक हो जाएंगे.'     

12वीं की परीक्षा रद्द नहीं करने वाले राज्यों को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

अस्‍पताल के जिस वार्ड में गुड्डी और उसके बच्‍चे एडमिट किए गए हैं, के विजुअल्‍स में गुड्डी के एक बच्‍चे को सेब खाते देखा जा सकता है. एनजीओ कार्यकर्ता, डॉक्‍टर और मीडिया भी इस अवसर पर मौजूद है. स्‍थानीय पत्रकारों द्वारा शूट की गई एक अन्‍य क्लिप में, इससे बड़े बेटे को अपनी शर्ट निकालते हुए देखा जा सकता है, इस दौरान इस बच्‍चे के शरीर पर हड्डियां ही हड्डियां ही नजर आ रही है और नाममात्र का ही मांस है. तीसरे विजुअल में उसकी लड़की के हाथ में ग्‍लकोज की ड्रिप लगी देखी जा सकती है. परिवार की ऐसी हालत किस तरह हुई, इसके जवाब में गुड्डी ने कहा, 'घर में कुछ भी नहीं था, यह स्थिति लगभग तीन माह से है. भूख और बीमारी, दोनों ने हम पर विपरीत असर डाला है. हम खाना मांगने के लिए पड़ोसी के यहां जाते थे लेकिन उन्‍होंने कहा कि वे एक या दो दिन ही खिला सकते हैं, वे हर दिन नहीं खिला सकते. इसके बाद हमने खाना मांगना बंद कर‍ दिया.'  

बुजुर्ग मारपीट केस: सपा नेता उम्‍मेद पहलवान पर केस दर्ज, अब्‍दुल समद के साथ किया था Facebook Live

Advertisement

महिला ने बताया कि उसने गांव के स्‍तर पर अधिकारियों से मदद के लिए संपर्क किया था. गुड्डी ने कहा, 'मैं प्रधान के यहां गई थी लेकिन उन्‍होंने कहा कि वे कुछ नहीं कर सकते. यहां तक कि मैंने केवल 100 रुपये की मद मांगी थी लेकिन उन्‍होंने कहा कि उनके पास यह राशि नहीं है. हम डीलन (राशन शॉप मालिक) के यहां भी गई थे और पांच किलो चावल मांगा था लेकिन उसने कहा- हम नहीं दे सकते.' अलीगढ़ के डिस्ट्रिक्‍ट मजिस्‍ट्रेट चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि उन्‍हें इस बात की हैरानी है कि परिवार के साथ न राशन कार्ड है और न ही आधार कार्ड. उन्‍होंने कहा कि हो सकता है कि परिवार से इसके लिए प्रयास न किया हो. उन्‍होंने कहा, 'आय के स्रोत खत्‍म होने के कारण इन्‍हें भुखमरी का सामना करना पड़ा. ये प्रधान और राशन शॉप मालिक के पास गए लेकिन परिवार के अनुसार, इन्हें खाद्य सामग्री नहीं दी गई. हम कारर्वाई करेंगे. हमने इन्‍हें ₹ 5,000 रुपये दिए है और ऑफलाइन इनका अंत्‍योदय कार्ड तैयार किया गया.' उन्‍होंने बताया कि इनका आधार कार्ड और बैंक अकाउंट भी बनवाया जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Earning ASI Monument बना Agra का Taj Mahal! Ticket Sales से महज 5 Years में कमाए Rs 297 crore
Topics mentioned in this article