"पापा, मैं इस्लाम कबूल..." पाकिस्तानी लड़की के प्यार में पड़े युवक ने पार कर ली सरहद, लंबा फंसे अलीगढ़ के बाबू

फेसबुक के जरिए पाकिस्तान की 21 वर्षीय सना रानी से दोस्ती और प्यार में गिरफ्त हुए बादल ने सरहद पार करने का बड़ा कदम उठाया था. बिना वीजा और पासपोर्ट के पाकिस्तान पहुंचने वाले बादल को 27 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बादल बाबू के माता पिता.
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी युवती के प्यार में सरहद पार करने वाले अलीगढ़ के बादल बाबू ने इस्लाम धर्म कबूल करने की बाद कही है. शुक्रवार को पेशी के दौरान परिजनों से वीडियो कॉल पर बात करते हुए उन्होंने ये बात कही. वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान बादल बाबू ने अपने माता-पिता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप लोग टेंशन मत लें. मैं मजबूरी में यह कदम उठा रहा हूं. सना के बिना मैं नहीं रह सकता इसलिए इस्लाम धर्म कबूल कर रहा हूं और पाकिस्तान में ही रहूंगा. भारत लौटने का सवाल ही नहीं उठता. इस बयान ने उनके माता-पिता को सदमे में डाल दिया है. बादल के पिता कृपाल सिंह और भाई रूप किशोर ने बताया कि उन्हें बादल की चिंता सता रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से इस मामले में मदद की गुहार भी लगाई है. 

फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती

फेसबुक के जरिए पाकिस्तान की 21 वर्षीय सना रानी से दोस्ती और प्यार में गिरफ्त हुए बादल ने सरहद पार करने का बड़ा कदम उठाया था. बिना वीजा और पासपोर्ट के पाकिस्तान पहुंचने वाले बादल को 27 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले के माउंग गांव में सना से मिलने पहुंचे बादल बाबू को हिरासत में लेकर पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. शुक्रवार को इस मामले में उनकी पेशी हुई, जहां उनके वकील कैसर इस्लाम और हम्माद ने कोर्ट में उनका पक्ष रखा. पेशी के बाद वकीलों ने बादल बाबू की उनके माता-पिता से वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत कराई. 

सना से शादी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार बादल बाबू

ढाई साल पहले फेसबुक के जरिए बादल बाबू और पाकिस्तान की सना रानी के बीच दोस्ती शुरू हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. बादल ने सना से शादी करने की इच्छा जताई लेकिन जब वह पाकिस्तान पहुंचा तो सना ने पुलिस के सामने बयान दिया कि उसे बादल में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह उससे शादी नहीं करना चाहती. पाकिस्तान पुलिस के सामने बादल ने सना के प्रति अपने प्यार का इजहार किया और बताया कि वह उससे शादी करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. 

Advertisement

पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ बादल बाबू

बादल बाबू के पिता कृपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा आठ साल से दिल्ली के गांधी नगर में सिलाई का काम करता था. 29 सितंबर 2024 को उसकी आखिरी बार फोन पर बात हुई थी. 30 अक्टूबर को उसने दीपावली से पहले वीडियो कॉल पर घर आने की बात कही थी, लेकिन दीपावली से 15 दिन पहले ही वह दिल्ली के अपने किराए के मकान से गायब हो गया. इसके बाद अचानक खबर आई कि वह पाकिस्तान में गिरफ्तार हो गया है.

Advertisement

अपने बेटे को वापस लाने का हर संभव प्रयास कर रहा परिवार

परिवार अपने बेटे को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. पाकिस्तान में वकील नियुक्त कर दस्तावेज भेजे गए हैं, लेकिन शुक्रवार की पेशी के दौरान बादल के यह कहने पर कि वह भारत लौटकर नहीं आएगा और इस्लाम कबूल कर रहा है, परिवार की चिंता बढ़ गई है. पाकिस्तान की अदालत में पेशी के दौरान वकीलों ने वीडियो कॉलिंग पर माता-पिता से बात कराई थी. बादल ने कहा कि वह वापस नहीं आएगा, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह एक दिन घर लौट आएगा. (अदनान खान की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal News: नक्सली साजिश नाकाम, 5 KG IED का LIVE धमाका | News Headquarter