यूपी (UP) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक 12 साल की बच्ची को रेप (Rape) के बाद मारकर बलात्कारी ने अपने घर में गाड़ दिया. बच्ची अपने खेत में खाना खाने के बाद वहां पानी मांगने गई थी, लेकिन पानी नहीं एक दर्दनाक मौत मिली. अब बच्ची की लाश ज़मीन खोदकर निकली गई है. फरार आरोपी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है. वो मासूम बच्ची ज़मीन में गाड़ी गई थी. उसने पास के अपने खेत में खाना खाया और प्यास लगी तो पानी मांगने गई थी. पानी तो नहीं मिला मौत ज़रूर मिल गई…आसान मौत नहीं…वो भी बेइंतहा दरिंदगी के बाद. बलात्कारी ने प्यासी बच्ची को रेप करके गाड़ दिया.
उसकी मां कहती है कि वह पहले भी खाना खाकर उस घर में पानी मांगने जाती थी…क्या पता था की यह होगा. बच्ची की मां ने कहा कि ''उसने पहले खाना खाया. खाने के बाद कहने लगी कि पानी पियूंगी. तो मैंने कहा कि नल पर पीकर आ जा. तो नाल पर पानी पीने गई.'' उनसे जब पूछा कि कैसी हालत में मिली थी बच्ची? तो उन्होंने कहा ''बहुत बुरी हालत में थी. पहचान में नहीं आ रही थी. मुंह से खून आ रहा था. नंगी थी. आंख खुली हुई थीं. आग की राख पड़ी हुई थी, वहां दबाकर रखी थी.” मां ने कहा कि ''नंगी कर बुरा हाल किया मेरी बेटी के साथ.''
लड़की को ढूंढने गांव वाले जमा हुए. मां ने बताया कि उसकी बेटी पानी मांगने कहां गई थी. उस घर में सिर्फ़ मुलज़िम और उसके पिता रहते हैं. रेप के बाद घर खाली पड़ा था. गांव वाले अंदर घुसे तो एक शख्स का पैर पोली मिट्टी में धंस गया. तब लगा कि वहां ज़मीन खोदी गई है. एक चश्मदीद ने बताया कि, ''यह ऐसे पता लगा कि जब ढूंढने को आए हम लोग तो हमारा पैर धरती में चला गया. वहां खोदकर देखा, फिर पुलिस आ गई इसके बाद में वह लड़की निकली गई.''
बच्ची की लाश निकली तो पूरा गांव उसके पीछे निकल पड़ा. हर कोई गुस्से में था. यह देख पुलिस वालों का कलेजा भी मुंह को आ गया. आरोपी हिमाचल प्रादेश से पकड़ा गया.
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार ने कहा कि ''उस पूरे मकान में वो अकेला था. लड़की आई पानी पीने के लिए. और उस लड़की को देखते ही उसका कहना है कि उसकी नियत बदल गई. और उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. लड़की के शोर मचाने पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में शव को वहीं पर दफ़ना दिया.''