गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कैंट थानाक्षेत्र के मोहद्दीपुर नहर पुल के पास मंगलवार रात भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीन बाइकों की आपस में हुई जोरदार टक्कर में 3 पुरुष और 2 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ, जब मृतक एक मांगलिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. प्रारंभिक जांच में बताया गया कि तीनों बाइक सवार तेज रफ्तार में थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, वहीं, मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है.
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Landslide | UP Flood | Bihar Flood | Dharali Rescue Operation | Delhi News