यूपी के आगरा में अवैध धर्मांतरण की शिकार 3 लड़कियां बरामद, मास्‍टरमांइड अब्दुल के संपर्क में थीं

आगरा पुलिस ने अवैध धर्मांतरण की शिकार तीन लड़कियों को बरामद किया है. इनमें से एक लड़की अलीगढ़ की रहने वाली हैं. दूसरी बरेली और तीसरी ओडिशा की राउरकेला की बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने अवैध धर्मांतरण के शिकार तीन लड़कियों को बरामद कर उनसे पूछताछ शुरू की है
  • अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार आरोपी अब्दुल रहमान ने पाकिस्तान के तनवीर नामक मास्टरमाइंड के संपर्क में था.
  • सोशल मीडिया के जरिए युवतियों को फंसाकर धर्मांतरण कराने वाले नेटवर्क का संचालन विदेशी फंडिंग से होता था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा:

उत्‍तर प्रदेश में आगरा पुलिस ने अवैध धर्मांतरण की शिकार तीन लड़कियों को बरामद किया है. इनमें से एक लड़की अलीगढ़ की रहने वाली हैं. दूसरी बरेली और तीसरी ओडिशा की राउरकेला की बताई जा रही है. अवैध धर्मांतरण का शिकार ये तीनों लड़कियां गोवा से गिरफ्तार आयशा नूर और दिल्ली से गिरफ्तार अब्दुल रहमान के संपर्क में थीं. आगरा पुलिस कमिश्‍नर दीपक कुमार ने बताया, 'धर्मांतरण का शिकार 3 लड़कियों को बरामद किया गया है. इन लड़कियों का धर्म बदला गया और उनके घरवालों को पता भी नहीं चला. इस धर्मांतरण के रैकेट में पाकिस्‍तान और कश्‍मीर के लोग भी शामिल हैं.'

पुलिस कमिश्‍नर ने बताया कि धर्मांतरण का गैंग चलाने वालों के टारगेट पर मजबूर और दुखी लोग होते हैं. नौकरी का झांसा देकर धर्मांतरण करवाया गया जाता है. ये लोग अलग-अलग तरीके से लालच देकर धर्मांतरण कराते थे. ये लोगों का माइंड वाश करते थे. 

बता दें कि अब्दुल रहमान यूपी पुलिस के हत्‍थे चढ़ गया है. हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाने वाले नेटवर्क के मास्टर माइंड अब्दुल रहमान कई राज खोल रहा है. धर्म परिवर्तन के इस खेल के तार पाकिस्तान से जुड़ने लगे हैं. कनाडा और अमेरिका से लेकर खाड़ी के देशों से फंडिंग की बात पहले सामने आ चुकी है. लेकिन मानसिक रूप से लड़कियों को मुसलमान बनाने वाले ग्रूप का चीफ पाकिस्तानी निकला. आगरा पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि उसका नाम तनवीर है. अब ये उसका असली नाम है या नहीं ! अभी नहीं कहा जा सकता है. 

Advertisement

आगरा पुलिस अब तक गिरफ़्तार 14 आरोपियों से पूछ तार कर रही है. दिल्ली से गिरफ्तार अब्दुल रहमान और गोवा से पकड़ी गई आयशा ने पाकिस्तान के तनवीर के बारे में विस्तार से बताया है. तनवीर के भेजे कई वीडियो तीन लड़कियों के मोबाइल से मिले हैं. इन तीनों हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाने की तैयारी थी. पहले इन्हें दिल्ली में अब्दुल रहमान के पास ले जाना था. फिर वहां से कोलकाता. लेकिन इसी बीच आगरा पुलिस ने नेटवर्क का खुलासा कर कई लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. जिन तीन लड़कियों को इन लोगों ने रेडिकल्स किया था, उनसे आगरा पुलिस की पूछ ताछ जारी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: School की दीवार पर 'दया' को टांग दिया! | Khabron Ki Khabar