उन्नाव में 18 मौतें: सीटें बाहर निकल आईं, बस का हाल बता रहा कितना दर्दनाक था हादसा, देखें PHOTOS

Unnao Bus accident : उन्नाव में हादसे का शिकार हुई बस बिहार से दिल्ली जा रही थी. बताया जा रहा है कि बस में ज्यादातर लोग बिहार के ही रहने वाले थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी के उन्नाव में हुआ बड़ा सड़क हादसा
नई दिल्ली:

उन्नाव सड़क हादसे की जो तस्वीरे सामने आई हैं वो बेहद दर्दनाक हैं. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये हादसा कितना भीषण था इसका अनुमान आप बस को देखकर ही लगा सकते हैं. बस की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें साफ दिख रहा है कि बस का एक-एक पुर्जा हिल चुका है. क्या पैसेंजर के बैठने की सीट और क्या ही बस के चालक की सीट. जिस समय यह हादसा हुआ वह समय आम तौर पर लोगों के आराम करने का होता है. इस बस में भी कई लोग गहरी नींद में थे. इसी दौरान एक तेज झटका लगा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

हादसा इतना भयानक था इसका अंदाजा आप इस  बस के इंजन की हालत को देखकर भी पता लगा सकते हैं. बस और दूध से भरे कंटेनर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी इसमें बस का इंजन तक चकनाचूर हो चुका है. चश्मदीदों को अनुसार ये घटना ओवरटेक करने के चक्कर में हुई है. ओवरटेक करने के दौरान दूध के कंटेनर ने बस को टक्कर मारी और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. 

जरा सोचिए कि ये हादसा कितना भयनाक था कि बस के पलटते से उसके अंदर की सीटें तक उखड़ गए. तो फिर इन सीटों पर बैठे यात्रियों का क्या हाल हुआ होगा इसकी कल्पना आप कर सकते हैं.

Advertisement

इस हादसे के बाद दूध से भरा टेंकर भी पलट गया है. इस हादसे में टेंकर भी घटनास्थल पर पलटा मिला है. 

Advertisement

कुछ चश्मदीदों के अनुसार घटना के समय दोनों ही वाहन बेहद तेज गति से चल रहे थे. इसी दौरान जब टैंकर ने ओवर टेक करने की कोशिश की तो उसकी भिड़त इस बस से हो गई.

Advertisement


अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये बस बिहार से दिल्ली जा रही थी. इस बस में ज्यादातर लोग बिहार से ही थे. बस अगले कुछ घंटों में दिल्ली पहुंचने वाले थे लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article