हिमाचल प्रदेश में एक शर्मनाक मामला सामने आया, जिसमें एक गैर शादीशुदा महिला अपने बच्चे को मुख्यमंत्री के घर के पास छोड़कर फरार (Unmarried woman absconding leaving newborn child) हो गई. खबरों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आधिकारिक आवास ‘ओकओवर' के पास महिला नवजात को छोड़कर लापता हो गई. हालांकि उस अविवाहित महिला को घटना के कुछ घंटों बाद ही पकड़ लिया गया.
पुलिस ने घटनाक्रम पर एक बयान जारी किया. उसने बताया कि पुलिस महिला का पता लगाने में सफल रही और उसके घर तक पहुंच गई. पुलिस ने सड़क पर गिरे खून के धब्बों के आधार पर महिला का पता लगा लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शनिवार तड़के महिला ने कमला नेहरू अस्पताल (केएनएच) के पास अपने नवजात बेटे को छोड़ दिया था जो यहां मुख्यमंत्री आवास से बेहद करीब है.
मुख्यमंत्री के सुरक्षा बल के एक सदस्य ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और पुलिस को जानकारी दी. छोटा शिमला पुलिस थाना से पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए यहां के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है. हालांकि करीब 5 घंटे के भीतर महिला को पकड़ लिया गया.
इसके बाद महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 (12 साल से कम उम्र के बच्चे का परित्याग) के तहत मामला दर्ज किया गया. जांच अधिकारी रंजना शर्मा ने कहा कि महिला को केएनएच इलाज के भर्ती कराया गया है. ठीक होने के बाद उसे सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा.