दक्षिणी दिल्ली में अज्ञात व्यक्ति ने की फायरिंग; एक की मौत, एक घायल

दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के नेब सराय इलाके में एक अज्ञात हमलावर द्वारा की गई गोलीबारी (Firing) में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस को दिए बयान में घायल प्रमोद ने बताया कि घटना के समय वह कार में था.
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के नेब सराय इलाके में एक अज्ञात हमलावर द्वारा की गई गोलीबारी (Firing) में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कई बार गोलियां बरसाईं. शुक्रवार को रात करीब आठ बजे पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली थी और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि राजू पार्क, देवली के पास पुलिस को खून के धब्बे और छह खाली कारतूस सड़क पर पड़े मिले. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जैकर के मुताबिक, पुलिस अस्पताल पहुंची जहां देवली स्थित बैंक कॉलोनी निवासी कपिल पंवार को मृत घोषित कर दिया गया.

मृतक के शरीर के ऊपरी हिस्से में गोली लगने के कई निशान मिले हैं. पुलिस का कहना है कि मृतक को आठ गोलियां लगी थीं. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सही संख्या का पता चलेगा. पुलिस ने बताया कि संगम विहार निवासी प्रमोद नाम के व्यक्ति को भी गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उसके दाहिने पैर में तीन गोलियां लगी हैं.

पुलिस (Police) को दिए बयान में घायल प्रमोद ने बताया कि घटना के समय वह पंवार की कार में था. अचानक एक व्यक्ति आया और उसने पंवार पर गोलियां बरसा दीं, जिससे वह भी घायल हो गया. पुलिस ने नेब सराय थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि पुलिस का दल मृतक संबंधित संदिग्धों और प्रतिद्वंद्वियों का सत्यापन कर रहा है. साथ ही, पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को एम्स अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Priyanka Gandhi-Prashant Kishor के बीच मुलाकात, क्या हुई बात? | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article