म्यूचुअल फंड स्कीम बंद करने से पहले यूनिटधारकों की मंजूरी जरूरी होगी : सेबी

सेबी ने म्यूचुअल फंड निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए यह निर्णय़ किया.इसके तहत जब भी म्यूचुअल फंड के ज्यादातर ट्रस्टी किसी स्कीम को बंद करने का फैसला करते हैं, उनके लिए यूनिटधारकों की सहमति लेने को अनिवार्य करने का निर्णय किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
म्यूचुअल फंड निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सेबी ने लिया फैसला
मुंबई:

केंद्र सरकार ने म्यूचुअल फंड (mutual fund schemes) के निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है. सेबी (SEBI) ने कंपनियों या संस्थानों के लिए म्यूचुअल फंड स्कीमों के बंद करने से पहले यूनिटधारकों यानी निवेशकों (mutual fund Investors) की मंजूरी लेने को अनिवार्य कर दिया है. सेबी ने म्यूचुअल फंड निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए यह निर्णय़ किया.इसके तहत जब भी म्यूचुअल फंड के ज्यादातर ट्रस्टी किसी स्कीम को बंद करने का फैसला करते हैं, उनके लिए यूनिटधारकों की सहमति लेने को अनिवार्य करने का निर्णय किया गया है. सेबी बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया.

म्यूचुअल फंड से Aadhaar लिंक करना है बेहद आसान, ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, ऐसे करें

म्यूचुअल फंड रेगुलेशन में संशोधन के तहत सेबी फंड के लिये वित्त वर्ष 2023-24 से भारतीय लेखा मानकों का अनुकरण करने को भी अनिवार्य बनाएगा.सेबी ने कहा कि म्यूचुअल फंड के अधिकांश न्यासी जब भी किसी योजना को बंद करने या निश्चित अवधि की योजना (क्लोज इंडेड स्कीम) के तहत समय से पहले यूनिट को भुनाने का फैसला करते हैं, ऐसे में उनके लिये यूनटधारकों की सहमति लेने को अनिवार्य करने का निर्णय किया गया है.

RBI ने म्यूचुअल फंडों के लिए 50,000 करोड़ की स्पेशल लिक्विडिटी फैसिलिटी घोषित की

ट्रस्टियों को साधारण बहुमत के आधार पर मौजूदा यूनिटधारकों की सहमति लेनी होगी. इसके लिए प्रति यूनिट एक वोट के आधार पर मतदान होगा. मतदान का नतीजा योजना समापन की परिस्थितियों की सूचना के प्रकाशन के 45 दिन के भीतर प्रकाशित करने की जरूरत होगी. सेबी ने कहा कि अगर ट्रस्टी ऐसा करने में नाकाम होते हैं.

Advertisement

योजना मतदान के परिणाम के प्रकाशन की तिथि के दूसरे कारोबारी दिन से व्यावसायिक गतिविधियों के लिए खुली होनी चाहिए. भारतीय लेखा मानकों की आवश्यकताओं के अलावा सेबी ने अनावश्यक प्रावधानों को हटाने और अधिक स्पष्टता लाने के लिए लेखा परीक्षण से संबंधित नियामक प्रावधानों के संबंध में मानदंडों में संशोधन करने का निर्णय किया है.

Advertisement

इस बीच KYC (अपने ग्राहक को जानो) पंजीकरण एजेंसियों (केआरए) की भूमिका को बढ़ाने के लिए, नियामक ने उनके ‘सिस्टम' पर अपलोड किए गए केवाईसी रिकॉर्ड के पंजीकृत मध्यस्थ ) द्वारा स्वतंत्र सत्यापन को लेकर उनकी जिम्मेदारी तय करने का फैसला किया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप की ताजपोशी, भारत पर क्या असर? | News Headquarter
Topics mentioned in this article