COVID-19 वैक्सीन भेजने को हम तैयार, भारत सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार : USA

प्राइस ने  कहा, "इससे पहले कि हम उन वैक्सीन डोज को भेजें, सभी देशों को अपने घरेलू परिचालन, नियामक और कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा जो प्रत्येक देश के लिए अलग-अलग हैं. फिलहाल, भारत ने तय किया है कि उसे वैक्सीन दान स्वीकार करने से पहले संबंधित कानूनी प्रावधानों की समीक्षा करने के लिए और समय चाहिए."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमेरिका ने कहा है कि वह भारत को जल्द वैक्सीन भेजने के लिए तैयार है. (सांकेतिक तस्वीर)
वाशिंगटन:

संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) ने मंगलवार को कहा कि वह COVID-19 टीकों को तेजी से भारत भेजने के लिए तैयार है, लेकिन फिलहाल भारत सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है, जिसने अमेरिकियों से कहा है कि उसे वैक्सीन दान स्वीकार करने से संबंधित कानूनी प्रावधानों की समीक्षा के लिए और समय चाहिए.

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने दैनिक समाचार सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, "हम उन टीकों को शीघ्रता से भेजने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी हमें भारत सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है."

अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन ने भारत समेत दुनिया भर के देशों को अपने घरेलू भंडार से टीके की आठ करोड़ खुराक भेजने का ऐलान किया है. हाल के सप्ताह में, अमेरिकी वैक्सीन पाकिस्तान, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश सहित दुनिया भर के देशों में पहुंचे हैं.

हालाँकि, अमेरिका से भारत को वैक्सीन नहीं भेजे जा सके क्योंकि भारत सरकार ने अभी तक इस तरह के आपातकालीन आयात के लिए आवश्यक कानूनी बाधाओं को दूर नहीं किया है.

"भयानक वैरिएंट" है कोविड का डेल्टा स्ट्रेन, US के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कहा

प्राइस ने  कहा, "इससे पहले कि हम उन वैक्सीन डोज को भेजें, सभी देशों को अपने घरेलू परिचालन, नियामक और कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा जो प्रत्येक देश के लिए अलग-अलग हैं. फिलहाल, भारत ने तय किया है कि उसे वैक्सीन दान स्वीकार करने से पहले संबंधित कानूनी प्रावधानों की समीक्षा करने के लिए और समय चाहिए."

उन्होंने कहा, "जब भारत अपनी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर लेगा, तब दान स्वरूप भारत को वैक्सीन भेजने का काम तेजी से आगे बढ़ेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindu Temple Attack को लेकर S Jaishankar ने कहा- Canada में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक पनाह
Topics mentioned in this article