मैं ज्योतिषी नहीं, लेकिन एकजुट विपक्ष कर सकता है 2024 में चमत्कार : शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री का चेहरा होने के सवाल पर कहा, ‘‘क्यों नहीं, लेकिन हमें इस तथ्य का भी सम्मान करना होगा कि नीतीश कुमार ने बार-बार स्पष्ट किया है कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा कि मैंने हमेशा ही कहा है कि ममता बनर्जी पासा पलटने वाली हैं. (फाइल)
पटना :

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि एकजुट विपक्ष अगले साल लोकसभा चुनाव में ‘चमत्कार' कर सकता है. अपने गृहनगर पटना की यात्रा पर आए सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि 23 जून को यहां होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर वह आशावादी हैं. इस पहल को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने इस बात की खुशी जतायी कि उनकी पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी इस बैठक में भाग लेने के लिए सहमत हो गयी हैं. 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा ही कहा है कि ममता बनर्जी पासा पलटने वाली हैं. यह बड़ी बात है कि भारत जोड़ो यात्रा से नायक जैसा कद हासिल कर चुके राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जैसे लोगों के साथ वह यहां होंगी.''

तृणमूल कांग्रेस में जाने से पहले सिन्हा कुछ समय के लिए कांग्रेस में थे. उन्होंने भाजपा सांसद के तौर पर दो बार पटना साहिब का प्रतिनिधित्व किया था. वह 2019 में रविशंकर प्रसाद के हाथों बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव हार गये थे. 

Advertisement

जब सिन्हा से पूछा गया कि एकजुट विपक्ष 2024 में कितनी सीट जीतेगा तब उन्होंने जवाब दिया, ‘‘मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं, लेकिन यह सुरक्षित रूप से कहा जा सकता है कि चमत्कार होगा.''

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का चेहरा हो सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘क्यों नहीं, लेकिन हमें इस तथ्य का भी सम्मान करना होगा कि नीतीश कुमार ने बार-बार स्पष्ट किया है कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं.''

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने बताया, तृणमूल कांग्रेस में 'लाने' में किन दो शख्सियतों का रहा अहम रोल...
* कहीं पर निगाह, कहीं पर निशाना... आर्यन खान तो बहाना था : NDTV से शत्रुघ्न सिन्हा
* अपनों से धोखा खाने के बाद नए रिश्‍तों की ओर चिराग, शत्रुघ्न को चाचा और तेजस्वी को बताया छोटा भाई

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: क्या China, Mexico, Canada पर भारी टैरिफ़ भारत के लिए बड़ा मौका?