गजेंद्र सिंह शेखावत का आरोप, ‘तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में ‘मां, माटी और मानुष’ को ठगा है’

भाजपा नेता ने उत्तरी 24 परगना जिले के हबरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के घर-घर अभियान के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘अपने लोगों’ के फायदे के लिए काम करने का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो)
कोलकाता:

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन के दौरान पश्चिम बंगाल में ‘मां, माटी और मानुष' (मां, मातृभूमि और लोग) को ‘‘ठगा'' गया है. भाजपा नेता ने उत्तरी 24 परगना जिले के हबरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के घर-घर अभियान के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘अपने लोगों' के फायदे के लिए काम करने का आरोप लगाया.

देखें VIDEO: चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने किया डांस, फिर मंच से साधा BJP पर निशाना

उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस की सरकार समेत विभिन्न सरकारों के कारण पश्चिम बंगाल जो बर्बाद राज्य में बदल गया है, उसे भाजपा रवींद्रनाथ टैगोर का ‘सोनार बांग्ला' (स्वर्ण बंगाल) बनाना चाहती है.'' उन्होंने कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल में चार दशक से बदले की राजनीति चल रही है. भाजपा सच्चा लोकतंत्र स्थापित करेगी.'' शेखावत की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस के 200 से अधिक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गये.

Video: पश्चिम बंगाल का सियासी घमासान तेज, अमित शाह के बाद ममता बनर्जी का वीरभूमि दौरा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी