2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, कहा- 'आसान नहीं था ये फैसला'

वीके सिंह ने कहा कि इस यात्रा में, देश और गाजियाबाद के नागरिकों के साथ-साथ भाजपा के सदस्यों का जो विश्वास और प्रेम मुझे प्राप्त हुआ है, उसके लिए मैं आभारी हूं. यह भावनात्मक बंधन मेरे लिए अमूल्य है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर उम्मीदवारों के नाम सभी दलों की तरफ से लगभग तय होते जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (Union Minister VK Singh) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. वीके सिंह ने कहा है कि मैंने सैनिक के रूप में इस राष्ट्र की सेवा में अपना सारा जीवन समर्पित किया है.  पिछले 10 वर्षों से, मैंने गाजियाबाद (Ghaziabad) को एक विश्व स्तरीय शहर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. इस यात्रा में, देश और गाजियाबाद के नागरिकों के साथ-साथ भाजपा के सदस्यों का जो विश्वास और प्रेम मुझे प्राप्त हुआ है, उसके लिए मैं आभारी हूं. यह भावनात्मक बंधन मेरे लिए अमूल्य है. 

इन भावनाओं के साथ, मैंने एक कठिन, परंतु विचारपूर्ण निर्णय लिया है. मैं 2024 के चुनावों में नहीं लड़ूंगा. यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, परंतु मैंने इसे अपने दिल की गहराइयों से लिया है. मैं अपनी ऊर्जा और समय को नई दिशाओं में ले जाना चाहता हूं, जहां अपने देश की सेवा अलग तरीके से कर सकूं.  इस यात्रा में आपके साथी रहने के लिए मैं आप सब को दिल से धन्यावाद देता हूं. आपके प्यार, समर्थन और विश्वास ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है.आगे भी, मैं देश और सब नागरिकों के प्रति अपनी सेवा जारी रखूंगा, बस एक नए रूप में. 

वीके सिंह के टिकट कटने की थी चर्चा
टिकट बंटवारे को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की थी. सूत्रों की मानें तो बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दो राज्य मंत्रियों का टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा था. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का ग़ाज़ियाबाद, बक्सर से अश्विनी चौबे का टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- :

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: CM Yogi को दी गाली, लग गई क्लास! Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi | SIR | UP Crime
Topics mentioned in this article