महाराष्ट्र की छठी सीट पर जीत हमारी ही होगी... राज्यसभा चुनाव पर बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपनी पार्टी शिवसेना के विधायकों और राज्य की छह सीटों पर दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी का समर्थन कर रहे अन्य विधायकों से मुलाकात की थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शिवसेना ने कहा है कि AIMIM से समर्थन लेना है या नहीं, इसका फैसला उद्धव ठाकरे करेंगे.

Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बयान है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेताओं के साथ राज्यसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई है. राज्यसभा की छठी सीट के लिए हमारे पास 32 वोट  है, बचे हुए वोट हमें मिल जाएंगे. रामदास आठवले ने कहा कि बहुजन विकास आघाडी और उनके निर्दलीय विधायक हमारे साथ आने को तैयार हैं. सपा और MIM शायद वोट ना करें, जीत हमारी ही होगी. वहीं इस मामले में बीजेपी नेता और विधान परिषद के प्रतिपक्ष नेता प्रविण दरेकर ने कहा कि पार्टी का उम्मीदवार जीतने वाला है, इसलिए हमने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है.

प्रविण दरेकर ने कहा कि आंकड़े हमारे पास है.अभी आपको नहीं बताएंगे की कैसे जीतेंगे. MVA का समर्थन करने वाले कुछ निर्दलीय विधायक नाराज हैं. शिवसेना ने अपने विधायकों को रिसॉर्ट में रखकर अपने ही विधायकों का अपमान किया है. 3 लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक पर भरोसा नहीं शिवसेना को नहीं है. बीजेपी का एक भी विधायक टूटेगा नहीं.

AIMIM से समर्थन लेने पर शिवसेना कर रही है विचार

समाजवादी पार्टी ने उनसे किए गए वादे पूरे नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद शिवसेना नेता और कैबिनेट मंत्री अनिल परब अब समाजवादी पार्टी रईस शेख से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं AIMIM से समर्थन लेना है या नहीं, इसका फैसला उद्धव ठाकरे करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा को मिली पुलिस सुरक्षा, जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत की थी

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपनी पार्टी शिवसेना के विधायकों और राज्य की छह सीटों पर दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी का समर्थन कर रहे अन्य विधायकों से मुलाकात की. शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने हमारी पार्टी का समर्थन करने वाले शिवसेना के विधायकों के अलावा निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों से मुलाकात की.'' दो दशक से अधिक समय के बाद, राज्य में मुकाबला होने जा रहा हैं, क्योंकि छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं.

Advertisement

शिवसेना ने अपने दो उम्मीदवार संजय राउत और संजय पवार को मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को मैदान में उतारा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है. शिवसेना ने भाजपा पर “खरीद-फरोख्त” करने और स्वतंत्र विधायकों पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है.

Advertisement

VIDEO: कानपुर हिंसा में पिछले 24 घंटे में 12 और गिरफ्तारियां, अब तक 50 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?
Topics mentioned in this article