केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की दलाई लामा से मुलाकात, बौद्ध धर्म पर सम्मेलन के लिए दिया न्योता

दो दिनों तक चलने वाला यह सम्मेलन 15 दिसंबर को वर्ली के स्पोर्ट्स स्टेडियम और 16 दिसंबर को महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने धर्मशाला में तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात की और उन्हें मुंबई में बौद्ध धर्म पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'Dhamma Diksha'के लिए न्योता दिया.

दो दिनों तक चलने वाला यह सम्मेलन 15 दिसंबर को वर्ली के स्पोर्ट्स स्टेडियम और 16 दिसंबर को महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित किया जाएगा.

महाराष्ट्र के एक प्रमुख दलित नेता अठावले ने अपील की है कि बौद्ध धर्म और अंबेडकर के अनुयायियों को बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए.

दलाई लामा के अलावा, श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने, थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन, भूटान की राजकुमारी केसांग वांगचुक और कंबोडिया, वियतनाम, थाईलैंड और अन्य देशों के बौद्ध नेता भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.

Featured Video Of The Day
Baba Bageshwar के भगवा-ए-हिंद के बाद Congress के Udit Raj ये बोलकर फंसे
Topics mentioned in this article