नोएडा में 1 किमी के दायरे में हवा होगी साफ, लगाया गया वायु प्रदूषण नियंत्रण टावर

टावर के निर्माण का खर्च बीएचईएल ने वहन किया है. जबकि इसके रखरखाव का खर्च बीएचईएल तथा नोएडा प्राधिकरण दोनों मिलकर उठाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रीय मंत्री ने टावर का किया उद्घाटन
नोएडा:

गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में डीएनडी पुल पर बनाए गए वायु प्रदूषण नियंत्रण टावर का बुधवार की शाम केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने उद्घाटन किया. भारत सरकार की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने इस टावर का निर्माण किया है. टावर की क्षमता अपने एक किलोमीटर के दायरे में हवा को साफ रखने की है.

दिल्ली में माल वाहनों के प्रवेश पर रोक के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की

टावर के उद्घाटन के अवसर पर राज्य मंत्री विद्युत व भारी उद्योग कृष्णपाल गुर्जर, सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर, विधायक पंकज सिंह मौजूद थे.  इस टावर के निर्माण का खर्च बीएचईएल ने वहन किया है. जबकि इसके रखरखाव का खर्च बीएचईएल तथा नोएडा प्राधिकरण दोनों मिलकर वहन करेंगे.

5 की बात : दिल्ली के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कौन?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, सीजफायर पर रख डाली ये शर्त