"न्यूजीलैंड जाने की जरूरत नहीं, लक्षद्वीप में सब कुछ है": केंद्रीय मंत्री

प्रधानमंत्री द्वारा तस्वीर साझा किए जाने के बाद से लक्षद्वीप को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला है. पिछले 2 दिनों में गुगल पर सबसे अधिक सर्च होने वाला कीवर्ड यह बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने रविवार को देशवासियों से लक्षद्वीप जाने की अपील करते हुए कहा, "न्यूजीलैंड या स्विट्जरलैंड जाने की जरूरत नहीं है" क्योंकि इस केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. पर्यटन मंत्री रेड्डी ने एएनआई को बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप का दौरा भी किया था. आने वाले समय में यह एक पर्यटन स्थल होगा. वहां एक एयरपोर्ट होना चाहिए. सरकार इस पर काम कर रही है. केरल से कनेक्टिविटी है लेकिन हवाई कनेक्टिविटी की आवश्यकता है. न्यूजीलैंड या स्विट्जरलैंड जाने की जरूरत नहीं है. लक्षद्वीप में सब कुछ है. लोगों को खुद इसका ब्रांड अंबेसडर बनना होगा.

लक्षद्वीप को लेकर लोगों में उत्साह

गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने और की कुछ तस्वीरें साझा करने के बाद से लगातार दो दिनों तक लक्षद्वीप Google सर्च इंजन पर सबसे अधिक खोजा जाने वाला कीवर्ड रहा है. केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप को लेकर लोगों की जिज्ञासा  शुक्रवार को चरम पर थी. 50 हजार से अधिक यूजर्स ने गूगल पर लक्षद्वीप के सर्च किया. 

पीएम मोदी ने 2 जनवरी को लक्षद्वीप की अपनी यात्रा की तस्वीरें पोस्ट की थी, पीएम मोदी ने स्नॉर्कलिंग में हाथ आजमाने का एक 'रोमांचक अनुभव' भी साझा किया था. एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट में, पीएम मोदी ने सफेद समुद्र तटों और प्राचीन नीले आसमान और समुद्र की तस्वीरें साझा कीं थी.

Advertisement

केंद्र सरकार करेगी लक्षद्वीप का विकास

 लक्षद्वीप में पीएम मोदी के  लाइफ जैकेट पहने और स्नॉर्केलिंग में हाथ आजमाते हुए देखने वालो की इटरनेट बड़ी तादाद रही.  प्रधान मंत्री ने कहा कि यह एक "उत्साहजनक अनुभव" था.  गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार केंद्र शासित प्रदेश में भविष्य के बुनियादी ढांचे के निर्माण, बेहतर स्वास्थ्य सेवा के अवसर, तेज़ इंटरनेट कनेक्शन और अपनी "जीवंत स्थानीय संस्कृति" की रक्षा करने पर काम कर रही है. 

ये भी पढ़ें- :

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh में पहली बार Online Bribery, रंगे हाथों पकड़ा गया Accountant | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article