तीन दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे अमित शाह, जानें- क्या है कार्यक्रम

केंद्रीय गृह मंत्री 10 मई को गुवाहाटी में 25 वर्षों की सेवा के लिए असम पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान करेंगे. असम उग्रवाद का मुकाबला करने, अपराध को नियंत्रित करने, कानून और व्यवस्था बनाए रखने और राज्य में लोगों और संपत्तियों की सुरक्षा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'प्रेसिडेंट कलर' अर्जित करने वाला देश का 10 वां राज्य है.

Advertisement
Read Time: 15 mins
गुवाहाटी:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार देर रात गुवाहाटी पहुंचे. शाह अपने इस दौरे के दौरान हेमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे और भारत-बांग्लादेश सीमा भी जाएंगे. रविवार देर रात गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सरमा और प्रदेश भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शाह का स्वागत किया.

सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को एलजीबीआई हवाई अड्डा, गुवाहाटी पर स्वागत करने का मौका मिला. आदरणीय गृह मंत्री जी अगले दो दिनों के दौरान असम में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.''

गृह मंत्री सोमवार सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मनकाचर सीमा चौकी का दौरा करेंगे और वहां तैनात अधिकारियों से बातचीत करेंगे. वह तामूलपुर जिले के केलेंची में केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैन्य बल (सीएपीएफ) के लिए सीईएनडब्ल्यूओएसटीओ-द्वितीय (केंद्रीय कार्यशाला और स्टोर) की नींव रखेंगे और इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

शाह बाद में शाम को कामरूप जिले के अमिनगांव में जनगणना कार्यालय और गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी कार्डियोथोरेसिक एंड न्यूरोसाइंसेज सेंटर का उद्घाटन करेंगे. 

असम गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री 9 मई को मनकाचर सीमा चौकी (बीओपी) का दौरा करेंगे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और बीएसएफ के सेंट्रल स्टोर और कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे और तामूलपुर में ग्रामोद्योग खादी विभाग के उत्पादों का शुभारंभ करेंगे."

गृह मंत्री कामरूप (मेट्रो) जिले के अमिनगांव में जनगणना कार्यालय (भौतिक मोड के माध्यम से) और एसएसबी भवनों (वर्चुअल मोड के माध्यम से) का भी उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री 10 मई को गुवाहाटी में 25 वर्षों की सेवा के लिए असम पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान करेंगे. असम उग्रवाद का मुकाबला करने, अपराध को नियंत्रित करने, कानून और व्यवस्था बनाए रखने और राज्य में लोगों और संपत्तियों की सुरक्षा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'प्रेसिडेंट कलर' अर्जित करने वाला देश का 10 वां राज्य है.

इस बीच, यात्रा के दौरान शाह असम पुलिस के अधिकारियों और जवानों के साथ बातचीत भी करेंगे और दोपहर का भोजन भी करेंगे.शाह मंगलवार शाम को नयी दिल्ली लौट जाएंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
इज़रायल के Jet Fighters ने की Air Strike, फिर दहला Lebanon
Topics mentioned in this article