4 years ago
नई दिल्ली:

Budget 2021 :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को संसद में देश का केंद्रीय बजट 2021-22 पेश कर दिया है. कोरोनावायरस के बाद उबर रही अर्थव्यवस्था के बीच वित्तमंत्री ने कहा कि इस बार का बजट आपदा में अवसर ढूंढने वाला है. उन्होंने कहा कि इस बजट को इस फोकस के साथ तैयार किया गया है कि यह अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों को सहारा दे.

इस बजट में सरकार ने हेल्थ सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खासा जोर दिया है. हेल्थ सेक्टर के बजट को 94,000 करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ कर दिया गया है.  सीतारमण ने बजट में कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है. वहीं रोड और हाइवेज़ को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. इनकम टैक्स, जिसपर सबकी नजर रहती है, उस क्षेत्र में बस एक बड़ी घोषणा हुई है, वो यह कि अब 75 साल से ऊपर के ऐसे लोग, जिनकी आय बस पेंशन या ब्याज से होती है, उन्हें अब टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करना होगा.

Here are the Live Updates of Union Budget 2021:

Feb 01, 2021 19:43 (IST)
बजट में पर्यटन मंत्रालय का आवंटन 19 प्रतिशत घटा, उद्योग जगत निराश
अगले वित्त वर्ष के लिए पर्यटन मंत्रालय का बजटीय आवंटन 2,500 करोड़ रुपये से घटा कर 2026.77 करोड़ रुपये कर दिया गया है. कोरोना वायरस महामारी के कारण भारी नुकसान का सामना कर रहे उद्योग ने इस पर निराशा जतायी है. इससे पहले मंत्रालय के लिए संशोधित अनुमान 1,260 करोड़ रुपये था. बजट में पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1088.03 करोड़ रुपये के प्रावधान किए गए हैं.
Feb 01, 2021 19:04 (IST)
आम बजट किसान विरोधी व दिशाहीन : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को संसद में पेश आम बजट को गरीब और किसान विरोधी, महंगाई बढ़ाने वाला, दिशाहीन और निराशाजनक बजट बताया. उन्होंने कहा कि इसमें कोरोना वायरस की महामारी से पैदा हुई विकट बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं. गहलोत ने आम बजट को राजस्थान के लिए पूरी तरह निराशाजनक करार दिया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश यह बजट, केंद्रीय बजट से ज्यादा 'पांच चुनावी राज्य बजट' प्रतीत हो रहा है.
Feb 01, 2021 18:47 (IST)
बजट में COVID-19 टीके के लिए 35,000 करोड़ रुपए के आवंटन से महामारी का अंत करने में मिलेगी सहायता : हर्ष वर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने सोमवार को पेश हुए बजट 2021-2022 की सराहना की और कहा कि कोविड-19 टीके के लिए 35,000 करोड़ रुपये के आवंटन से इस महामारी का अंत करने में सहायता मिलेगी और आर्थिक विकास में तेजी आएगी. वर्धन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "दूरदर्शी नेतृत्व" और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के विवेक की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "137 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि, स्वास्थ्य पर 2,23,846 करोड़ रुपये खर्च होंगे."
Feb 01, 2021 18:24 (IST)
देश को बेचने का काम बड़ी सफाई से कर रही है केंद्र सरकार: डांगी
राजस्थान से राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी ने आम बजट को निराशा जनक बताते हुए सोमवार को कहा कि इस बजट के जरिए केंद्र सरकार ने बस देश को बेचने का काम ही बड़ी सफाई से किया है। संसद में सोमवार को पेश आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डांगी ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कुछ चुनिन्दा उद्योगपतियों को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश को बेचने का काम बड़ी ही सफाई से कर रही है, बजट में नये-नये बिंदुओं को जोड़कर राजकीय उपक्रमों को बेचने का काम किया जा रहा है।
Feb 01, 2021 16:44 (IST)
अंतरिक्ष विभाग को बजट में 13,949 करोड़ रुपये मिले, पिछले वित्त वर्ष से 4,449 करोड़ रुपये अधिक
न्यूज एजेंसी भाषा के मुबातिक, बजट में अंतरिक्ष विभाग को 13,949 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं, जिसमें से 8,228 करोड़ रुपये पूंजी व्यय के लिए चिह्नत किये गये हैं. अंतरिक्ष विभाग के तहत नवगठित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के लिए 700 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अपने बजट भाषण में कहा, ''अंतरिक्ष विभाग के तहत आने वाला पीएसयू न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड, पीएसएलवी-सीएस51 का प्रक्षेपण करेगा जो ब्राजील के अमेजोनिया उपग्रह को और कुछ छोटे भारतीय उपग्रहों को अंतरिक्ष में लेकर जाएगा.''
Feb 01, 2021 16:10 (IST)
केन्द्रीय बजट स्वागतयोग्य है : नीतीश कुमार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी और राजस्व संग्रहण में दिक्कतों के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा संतुलित बजट पेश किया गया, यह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा, '' मैं एक संतुलित बजट प्रस्तुत करने के लिये केन्द्र सरकार को बधाई देता हूं.'' आम बजट (वर्ष 2021-22) के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिये 34.8 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है, जो वर्ष 2020-21 के अनुमानित बजटीय खर्च 30.42 लाख करोड़ रूपये से अधिक है.
Advertisement
Feb 01, 2021 15:38 (IST)
Budget 2021 : आम आदमी को कैसे राहत देगा बजट?

सरकार ने इस बजट में इनकम टैक्स को लेकर कोई खास घोषणा नहीं है, ऐसे में यह बजट आम आदमी को कैसे राहत देता है, यह सवाल पूछे जाने पर वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार रोजगार पैदा करने पर फोकस कर रही है. साथ ही कई इंसेंटिव स्कीम भी लाए गए हैं. उन्होंने कहा कि डिमांड बढ़ाने के लिए राहत भरे कदम लाए गए हैं, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी.
Feb 01, 2021 15:24 (IST)
Nirmala Sitharaman Live:

'इंफ्रास्ट्रक्चर फंडिंग के लिए एक वित्तीय संस्थान का संगठन किया जाएगा.'
Advertisement
Feb 01, 2021 15:22 (IST)
Nirmala Sitharaman Live: 

'इसका मतलब यह नहीं है कि हमने कृषि क्षेत्र को इग्नोर कर दिया है. हमने एग्रीकल्चर में भी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने को लेकर फैसले किए हैं.'- वित्त मंत्री
Feb 01, 2021 15:19 (IST)
Nirmala Sitharaman Live: बजट पर बोल रही हैं वित्त मंत्री

'दो फीचर हैं- पहले फीचर में हमने सबसे ज्यादा इंफ्रा पर खर्च करने का फैसला किया है. सेकेंड फीचर में हमने हेल्थ सेक्टर पर ज्यादा बजट रखने का फैसला किया है. हेल्थ सेक्टर में इंफ्रा पर खर्च को हम ब्लॉक लेवल तक पर ले गए हैं.'
Advertisement
Feb 01, 2021 15:16 (IST)
Budget 2021 : वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
Feb 01, 2021 15:13 (IST)
Budget 2021 : 'पारदर्शी बजट है'- PM 

PM ने कहा कि सरकार ने इस बजट में आम आदमी पर बिल्कुल भी बोझ नहीं डाला है और एक पारदर्शी बजट पेश किया है. उन्होंने कहा, 'बहुतों को लगा था कि हम आम आदमी पर टैक्स का बोझ डालेंगे. हालांकि, हमने पारदर्शी बजट पेश किया है.'
Advertisement
Feb 01, 2021 15:09 (IST)
Budget 2021 : 'आज का बजट देश के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला'- PM

PM ने कहा कि 'वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है, इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है. कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया. इन परिस्थितियों के बीच आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है.'
Feb 01, 2021 15:08 (IST)
Budget 2021 : इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए उठाए गए कदमों पर बोले पीएम

पीएम ने कहा कि इस बार के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर व्यवस्थागत सुधार किए गए हैं, जिससे ग्रोथ और जॉब क्रिएशन में बहुत लाभ होगा.
Feb 01, 2021 15:03 (IST)
Budget 2021 : 'इस बजट के दिल में गांव हैं, किसान हैं'- पीएम मोदी

पीएम ने इस बजट को किसानों के पक्ष वाला बताते हुए कहा कि बजट में किसानों के हित में कई प्रावधान किए गए हैं. किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 'मंडियों को और मजबूत करने का प्रावधान किया गया है. ये निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव हैं, किसान हैं. '

Feb 01, 2021 14:57 (IST)
Budget 2021 : बजट पर बोल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने बजट को आत्मनिर्भर भारत का विजन बताया और कहा कि यह बजट देश के कई क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे बजट कम देखने को मिलते हैं, जिसके शुरू होते ही अगले एक-दो घंटों में सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आएं.
Feb 01, 2021 14:32 (IST)
Budget 2021 : CII यानी कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के सेक्रेटरी जनरल चंद्रजीत बनर्जी ने NDTV से कहा कि 'बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर में खर्चे बढ़ाने के लिए बड़ा पुश डाला गया है. इकॉनमी में पब्लिक स्पेंडिंग बढ़ने से डिमांड बढ़ेगी, जिससे रोजगार पैदा होंगे.'
Feb 01, 2021 14:26 (IST)
Budget 2021 : कांग्रेस नेता बोले- बजट बस दिखावा


लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 'बजट में केवल दिखावा है. किसानों के लिये भी कुछ भी नही है. जहां चुनाव है वहां के लिये कुछ दिया है. इस बजट के जरिए निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है.'
Feb 01, 2021 14:09 (IST)
BJP नेताओं ने बजट की तारीफ की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह ''आत्मनिर्भर भारत'' के लिए है और इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. सत्ताधारी बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने पूंजीगत व्यय, वरिष्ठ नागरिकों (75 वर्ष के ऊपर) को कर में छूट और स्टार्ट अप्स में प्रोत्साहन राशि दिए जाने सहित कुछ अन्य घोषणाओं का स्वागत करते हुए आम बजट की सराहना की. बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि इस बजट से भारत के अवसंरचना, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत मजबूती मिलेगी.

पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सभी के लिए घर पर जोर देता है. उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों की जरूरतों के हिसाब से यह बजट संवेदनशील है. 

वहीं, बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से एक रूपरेखा प्रस्तुत की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भविष्य को देखकर बजट तैयार किया गया है. यह पांच हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के सरकार के वादे की दिशा में है. और भी कई अच्छी बाते हैं जिनमें अवसंरचना, कृषि और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सरकार द्वारा अपना खर्च बढ़ाया जाना शामिल है. वंचितों के सुरक्षा का दायरा बढ़ाया गया है और निजी निवेश के मौके भी बढ़ाए गए हैं.' (भाषा)

Feb 01, 2021 13:55 (IST)
Budget 2021 : बजट पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी?

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि टदेश के इतिहास में पहला बजट आया है जिसमें कई क्षेत्रों को लाभ होगा। इंफ्रास्ट्क्चर पर काफी ध्यान दिया गया है. स्टील और सीमेंट के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा. कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में भी इससे वृद्धि होगी. रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में भी प्रोजेक्ट बढ़ाये गए हैं. बजट के पैसे से सहयोग मिलेगा और वित्तीय मॉडल से भी पैसा आएगा.'
Feb 01, 2021 13:23 (IST)
Budget 2021 : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बजट पर दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

शशि थरूर ने बजट से असंतुष्टता दिखाते हुए एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार 'उस गैराज मैकेनिक की तरह है, जो अपने कस्टमर से कहता है कि मैं तुम्हारी गाड़ी के ब्रेक ठीक नहीं कर पाया तो हॉर्न ज्यादा लाउड कर दिए. '

Feb 01, 2021 12:56 (IST)
सात बंदरगाह परियोजनाओं के लिए करीब 2000 करोड़ रुपए की घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने बजट में 2000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश से सात बंदरगाह परियोजनाओं की घोषणा की. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि ये परियोजनाएं सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत कार्यान्वित की जाएंगी. सीतामरण ने कहा कि उन्होंने पीपीपी मोड के जरिए 2000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश से सात बंदरगाह परियोजनाओं का प्रस्ताव किया है. भारत में अभी 12 प्रमुख बंदरगाह हैं जो केंद्र सरकार के नियंत्रण में हैं. इनमें दीनदयाल (पूर्ववर्ती कांडला), मुंबई, जेएनपीटी, न्यू मेंगलूर, कोच्चि, चेन्नई, पारादीप, कोलकाता (हल्दिया सहित) शामिल हैं. (भाषा)
Feb 01, 2021 12:53 (IST)
Budget 2021: विनिवेश पर क्या है योजना?

- वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2021-22 लिये विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा.
- चार रणनीतिक क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों की सार्वजनिक इकाइयों का विनिवेश किया जाएगा.
- नीति आयोग से विनिवेश के लिये केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों की अगली सूची तैयार करने को कहा गया है.
Feb 01, 2021 12:50 (IST)
Budget LIVE Updates: बजट भाषण की कुछ अहम बातें

- गैस आधारित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये साझा परिवहन क्षमता के नियमन को लेकर परिवहन प्रणाली परिचालक (टीएसओ) की स्थापना की घोषणा.
- बीपीसीएल, एयर इंडिया, शिपिंग कॉरपोरेशन, कंटेनर कॉरपोरेशन और अन्य कंपनियों के प्रस्तावित विनिवेश को 2021-22 में पूरा किया जाएगा. 
- लघु कंपनियों की परिभाषा को संशोधित किया जाएगा, इसमें मौजूदा पूंजी की 50 लाख रुपये की सीमा बढ़ा कर 2 करोड़ रुपये की जाएगी.
Feb 01, 2021 12:41 (IST)
Budget 2021 Live Updates : टैक्स से जुड़ी अहम बातें

- इस साल 6.8 करोड़ लोगों ने ITR भरा.
- छोटे करदाताओं के विवाद निपटारे के लिए कमेटी.
- NRI के कर विवाद ऑनलाइन निपटाए जाएंगे.
- 75 साल से ऊपर वालों को ITR (इनकम टैक्स रिटर्न) नहीं भरना पड़ेगा.
Feb 01, 2021 12:32 (IST)
Budget 2021 Updates : इनकम टैक्स पर बड़ी घोषणा

वित्तमंत्री ने इनकम टैक्स रिटर्न पर की बड़ी घोषणा, 75 साल से ऊपर के ऐसे लोगों को, जिनकी आय का स्रोत पेंशन और ब्याज है, अब नहीं फाइल करना होगा आईटीआर.
Feb 01, 2021 12:29 (IST)
बजट में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है उन्होंने लोकसभा में अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करते हुए कहा, 'मैंने कोविड-19 के टीके के लिए 35,000 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं. अगर जरूरत हुई तो आगे भी धन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं. 2021-22 में स्वास्थ्य का बजट 2.23 लाख करोड़ रुपये है और इसमें 137 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.' (भाषा)
Feb 01, 2021 12:25 (IST)
Budget LIVE Updates: उज्जवला योजना के तहत और लाभार्थी जोड़ने पर जोर

- मुफ्त रसोईं-गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना उज्ज्वला के तहत एक करोड़ और लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा.
- शहरी गैस वितरण नेटवर्क के जरिए सीएनजी और रसोई गैस वितरण की सुविधा 100 और जिलों में उपलब्ध कराई जाएगी.
Feb 01, 2021 12:22 (IST)
Budget LIVE Updates: बिजली सेक्टर से जुड़ी अहम बातें

- पिछले छह साल में बिजली क्षेत्र में कई सुधार किये गये, इस दौरान कुल क्षमता में 1,38,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता जोड़ी गयी.
- बिजली उपभोक्ताओं को एक से अधिक वितरण कंपनियों में से किसी को चुनने का विकल्प देने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी.
- हरित ऊर्जा स्रोतों से हाइड्रोजन उत्पादन के लिए अगले वित्त वर्ष में हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन शुरू करने का प्रस्ताव.
Feb 01, 2021 12:19 (IST)
Budget LIVE Updates: सड़क व राजमार्ग परियोजनाओं से जुड़ी अहम बातें

- सड़क बुनियादी ढांचा को और बेहतर करने के लिये मार्च 2022 तक 8500 किमी सड़क, राजमार्ग परियोजनाओं का आबंटन किया जाएगा. 
- विधानसभा चुनाव वाले राज्य पश्चिम बंगाल के लिए 25,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की घोषणा.
- केरल में सड़क, राजमार्ग परियोजनाओं के लिये 65,000 करोड़ रुपये और असम के लिये 3,400 करोड़ रुपये आबंटित.
- शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये 18,000 करोड़ रुपये की योजना की घोषणा.
Feb 01, 2021 12:17 (IST)
Budget LIVE Updates: रेलवे से जुड़ी अहम बातें

- रेलवे को 2021-22 में रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये दिए गए, जिनमें से 1,07,100 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए हैं. 
- ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के शत प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा किया जाएगा.
Feb 01, 2021 12:15 (IST)
Budget 2021 Updates : किसानों से जुड़ी अहम बातें

- कृषि कर्ज़ लक्ष्य इस साल 16.5 लाख करोड़ रुपये.
- इस साल गेहूं किसानों को 75,000 करोड़ रुपये मिले
- ग्रामीण बुनियादी ढांचे के लिए 40,000 करोड़ रुपये
- 100 और मंडियां ENAM से जोड़ी जाएंगी
- तमिलनाडु में बहुउद्देश्यीय सी बीच पार्क बनेगा
- असंगठित क्षेत्र के लिए नया पोर्टल बनेगा
- 1.68 करोड़ किसान ENAM से पंजीकृत 
Feb 01, 2021 12:08 (IST)
Budget LIVE Updates: बड़ी घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में वित्त वर्ष 2022 के बजट में बीमा क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा की है. बीमा क्षेत्र में सरकार ने प्रत्यक्ष विदेश निवेश सीमा(एफडीआई)  49 से बढ़ाकर 74 फीसदी करने का ऐलान किया गया है. देश में अभी भी स्वास्थ्य बीमा का दायरा 3-4 फीसदी आबादी तक ही है. ऐसे में बीमा क्षेत्र में एफडीआई बढ़ाने से बड़ा बदलाव आ सकता है, क्योंकि कोविड-19 के बाद लोगों में जीवन बीमा और हेल्थ बीमा के प्रति रुचि बढ़ी है.
Feb 01, 2021 11:58 (IST)
Budget 2021 Updates : वित्त मंत्री ने चालू वित्त वर्ष के 4.39 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले अगले वित्त वर्ष के लिये 5.54 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का लक्ष्य रखा.

Feb 01, 2021 11:57 (IST)
Budget LIVE Updates: बजट भाषण की अहम बातें

- ढांचागत क्षेत्र की पुरानी संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने के लिये योजना लायी जाएगी.
- गेल इंडिया लि., इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और एचपीसीएल की 20 पाइपलाइन को बाजार पर चढ़ाया जाएगा.
- रेलवे मालगाड़ियों के लिये अलग से बनाये गये विशेष गलियारों को बाजार पर चढ़ाएगी.
Feb 01, 2021 11:53 (IST)
कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज से संरचनात्मक सुधारों को बढ़ावा मिला: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए सरकार के 27.1 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज से संरचनात्मक सुधारों को बढ़ावा मिला है. सीतारमण ने आम बजट में 64,180 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ आत्मनिर्भर स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगा. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि भारत में कोविड-19 के दो टीके हैं तथा दो अन्य टीकों की पेशकश जल्द की जाएगी. उन्होंने कहा कि सबसे गरीब तबके के लाभ के लिए सरकार ने अपने संसाधनों को बढ़ाया है. (भाषा)
Feb 01, 2021 11:50 (IST)
Budget LIVE Updates: बजट भाषण की अहम बातें

- उत्पादन आधारित योजना (पीएलआई) पर इस वित्त वर्ष से शुरू अगले पांच साल में 1.97 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. 
- सरकार 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ विकास वित्त संस्थान गठित करने के लिये विधेयक लाएगी. 
- पुराने वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए स्वैच्छिक वाहन स्क्रैपिंग नीति की घोषणा. निजी वाहनों के लिए 20 साल बाद फिटनेस परीक्षण का प्रस्ताव.
Feb 01, 2021 11:43 (IST)
Budget LIVE Updates: बजट भाषण की अहम बातें

- पूंजीगत खर्च में 5.54 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव.
- स्वास्थ्य बजट 94,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.38 लाख करोड़ रुपये हुआ.
- प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना शुरू होगी.
- 1,100 किलोमीटर का राजमार्ग केरल में बनेगा.
- 675 किलोमीटर का राजमार्ग पश्चिम बंगाल में बनेगा.
- 19,000 करोड़ रुपये की हाईवे योजना असम में जारी.
Feb 01, 2021 11:41 (IST)
Budget LIVE Updates: कुछ बड़ी घोषणाएं

- अगले पांच साल में 1,41,678 करोड़ रुपये के व्यय के साथ स्वच्छ भारत के दूसरे चरण का क्रियान्वयन किया जाएगा.
- 4,378 शहरी स्थानीय निकायों के लिये 2.87 लाख करोड़ रुपये के व्यय के साथ जल जीवन मिशन की घोषणा.
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अलावा 64,180 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ आत्मनिर्भर स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत का प्रस्ताव.
Feb 01, 2021 11:35 (IST)
Budget LIVE Updates: इकॉनमी में सुधार की उम्मीद

वित्तमंत्री ने कहा कि यह बजट आपदा में अवसर ढूंढने वाला है और इस साल इकॉनमी में बड़े सुधार की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था की रिकवरी को बनाए रखने में मदद करेगा. 
Feb 01, 2021 11:32 (IST)
Budget LIVE: कुछ बड़ी घोषणाएं

शहरी स्वच्छ भारत मिशन के लिए 1.41 करोड़, मिशन पोषण 2.0 की शुरुआत होगी. कोविड वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़,  हेल्थ बजट 94,000 से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ किया गया. नए बीमारियों पर फोकस किया जाएगा.
Feb 01, 2021 11:25 (IST)
Budget LIVE Updates: आत्मनिर्भर भारत पैकेज 

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि सरकार ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 27.1 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की. इस पैकेज ने संरचनात्मक सुधारों की गति को तेज किया है. 
Feb 01, 2021 11:18 (IST)
Budget LIVE Updates: कोरोना पर क्या बोलीं वित्त मंत्री

वित्तमंत्री ने कहा कि अगर लॉकडाउन नहीं लगाया जाता तो देश में हालात और बुरे होते. उन्होंने कहा कि इकॉनमी में अब आपदा में अवसर ढूंढे जा रहे हैं. वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि देश में दो वैक्सीन उपलब्ध कराए जा चुके हैं, वहीं दो और नई वैक्सीन जल्द आ सकती हैं.
Feb 01, 2021 11:16 (IST)
Budget 2021 Updates : बचाव, इलाज और अनुसंधान पर जोर

वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार हेल्थ सेक्टर में खासा जोर दे रही हैं. बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बचाव, इलाज और अनुसंधान पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया जा रहा है.
Feb 01, 2021 11:13 (IST)
Budget 2021 Updates : आत्मनिर्भर भारत पर जोर

वित्तमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया और कहा कि यह विचारधारा प्राचीन भारत से चली आ रही है और यह हर भारतीय का विचार है. उन्होंने कहा कि इसके तहत गुड गवर्नेंस, सबके लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के लिए रोजगार और सबका एक साथ विकास की ओर कदम बढ़ाए जाने पर फोकस किया जा रहा है.
Feb 01, 2021 11:06 (IST)
Budget LIVE Updates: लोकसभा में हंगामे के बीच बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री. उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना के बीच में राहत के कई बड़े कदम उठाए, जिसके तहत कई आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा की गई.
Feb 01, 2021 11:03 (IST)
Budget 2021 Live : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू हो गया है.
Feb 01, 2021 11:01 (IST)
Budget 2021 Updates : राहुल गांधी ने छोटे कारोबारियों के पक्ष में बजट लाने की मांग की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश होने से पहले सोमवार को कहा कि बजट में छोटे एवं मझोले कारोबारियों की मदद करने के साथ स्वास्थ्य और रक्षा खर्च में बढ़ोतरी किए जाने की जरूरत है. उन्होंने ट्वीट किया, 'बजट -2021 में एमएसएमई, किसानों और कामगारों की मदद की जानी चाहिए ताकि रोजगार का सृजन हो सके.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'लोगों के जीवन बचाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च बढ़ाया जाए . सीमाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च में बढ़ोतरी हो.' 
Feb 01, 2021 10:54 (IST)
Budget 2021 Updates : बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिली

केंद्रीय बजट 2021-22 को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. इसके पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति को बजट की कॉपी सौंपी थी. अब से थोड़ी देर बाद ही बजट भाषण शुरू होगा.
Feb 01, 2021 10:51 (IST)
Budget 2021 Updates : वित्तमंत्री का भाषण कुछ ही देर में शुरू होने वाला है.
Feb 01, 2021 10:12 (IST)
Budget 2021 Updates: इन क्षेत्रों पर हो सकता जोर

नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच कृषि क्षेत्र पर नजरें हैं. देखना है कि सरकार एग्री सेक्टर को क्या देती है. वहीं, कोरोनावायरस महामारी के चलते ऐसा माना जा रहा है कि सरकार हेल्थ सेक्टर और इसके इंफ्रा पर भी खर्चे करने के फैसले ले सकती है.
Feb 01, 2021 10:07 (IST)
Budget LIVE: शेयर बाजार में दिखे अच्छे संकेत

बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार अच्छे संकेतों के साथ खुला. सेंसेक्स 400 अंकों के ऊपर खुला और बाजार खुलने के साथ ही 46,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 100 अंकों के ऊपर चढ़कर 13,700 के पास ट्रेड कर रहा था.
Feb 01, 2021 09:51 (IST)
Budget 2021 Updates: स्वदेशी बहीखाते की बजाय इस बार है टैबलेट

2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्रीफकेस वाले बजट की परंपरा को नकारते हुए लाल रंग के पारंपरिक बहीखाते में बजट पेश करना शुरू किया था, लेकिन इस बार कोरोना के चलते डिजिटल बजट ही रखा गया है. सीतारमण आज लाल रंग के कवर वाला टैबलेट, जिसपर भारत का राष्ट्रीय चिन्ह बना हुआ है, लेकर पहुंची हैं. 
Feb 01, 2021 09:41 (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ टैबलेट में बजट लेकर पहुंचीं हैं. 11 बजे से उनका भाषण शुरू होगा.

Feb 01, 2021 09:16 (IST)
वित्त मंत्री लाल कवर से ढंका टैबलेट लेकर वित्त मंत्रालय पहुंची हैं. इस बार बजट डिजिटली तैयार किया गया है, यानी इसकी सॉफ्ट कॉपी ही रखी गई है.
Feb 01, 2021 09:09 (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं,
Feb 01, 2021 09:03 (IST)
इस बार क्या है अलग?

इस बार ऐसा पहली बार है जब पेपरलेस बजट आ रहा है. कोरोना के चलते इस बार बजट की हार्ड कॉपीज़ नहीं छपी है. इसलिए एक नया ऐप "Union Budget Mobile App" भी लॉन्च किया गया है जिससे कि बजट से जुड़ी सभी जानकारी इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ली जा सकेगी. 
Feb 01, 2021 08:43 (IST)
बजट से पहले क्या होता है?

हर साल बजट के दिन वित्त मंत्री सुबह 9 बजे राजभवन जाती हैं, जहां वो राष्ट्रपति और उनके अधिकारियों को बजट की जानकारी देती हैं, उनके हस्ताक्षर के साथ फाइनेंस बिल पर मंजूरी लेती हैं.

इसके बाद वो संसद आकर कैबिनेट के सामने बजट को रखती हैं और फिर इसे देश के सामने पेश करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी ली जाती है. कैबिनेट मीटिंग के बाद 11 बजे वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करती हैं. 
Feb 01, 2021 08:38 (IST)
वित्त मंत्री ने कहा है- 'ऐसा बजट कभी नहीं आया होगा'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिनों पहले कहा था कि इस बार का बजट पहले के बजट से काफी अलग होगा. बता दें कि मोदी सरकार एक अंतरिम बजट को मिलाकर यह अपना नौवां बजट पेश कर रही है. इस बजट से अपेक्षा है कि सरकार हेल्थकेयर, इंफ्रा और डिफेंस पर खर्चे बढ़ाकर अर्थव्यवस्था की रिकवरी को पुश करने पर जोर दिया जाएगा.
Feb 01, 2021 08:29 (IST)
आज आ रहा है केंद्रीय बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पेश करेंगी. अर्थव्यवस्था को संभालने की कोशिश के बीच आ रहे इस बजट से पहले मोदी सरकार कई किस्तों में राहत पैकेज का ऐलान कर चुकी है, ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सरकार इस बजट में कुछ बड़े राहत देगी या नहीं. या फिर अब तक हो चुकी घोषणाएं ही हाथ आएंगी.
Featured Video Of The Day
Kailash Gehlot Resigns: क्या कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने की वजह आतिशी हैं?
Topics mentioned in this article