VIDEO : केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खेला पारंपरिक भारतीय खेल 'गिल्ली डंडा'

'गिल्ली-डंडा', जिसे गुल्ली-डंडा भी कहा जाता है, एक पारंपरिक भारतीय खेल है, जो देश के ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में लोकप्रिय है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पसंदीदा खेल क्रिकेट है. हालांकि सोमवार को उन्हें पारंपरिक भारतीय खेल 'गिल्ली डंडा' में हाथ आजमाते हुए देखा गया. उन्होंने इस खेल का आनंद लेते हुए एक वीडियो भी एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "क्रिकेट तो बहुत खेला, आज गिल्ली डंडा खेलने में मज़ा बहुत आया."

उड्डयन मंत्री ने लिखा, "आप सब भी ट्राई करके बताइए, आप सब से गिल्ली उड़ी या नहीं…?"

'गिल्ली-डंडा', जिसे गुल्ली-डंडा भी कहा जाता है, एक पारंपरिक भारतीय खेल है, जो देश के ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में लोकप्रिय है. ये खेल दो डंडों से खेला जाता है. इसमें एक बड़े डंडे का उपयोग छोटे डंडे यानी गिल्ली को मारने के लिए किया जाता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक एमपी खेल महोत्सव में भाग ले रहे थे.

उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज अशोकनगर के बच्चे वुशू राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं और गुना के अर्शदीप सिंह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. यह है हमारे गुना, अशोकनगर के बच्चों की क्षमता. मेरा सपना है कि मैं इन्हें ओलंपिक खेलते हुए देखूं."

सिंधिया ने लिखा, "संजय स्टेडियम, अशोकनगर में आज सांसद खेल महोत्सव के दौरान युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन आशा अनुरूप जोश से भरा और बहुत रोमांचक रहा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार इन युवा खिलाडियों की प्रतिभा को तराशने एवं उन्हें देश और विश्व की बड़ी से बड़ी प्रतिस्पर्धाओं की तैयारी में हर संभव मदद करेगी. ये मोदी की गारंटी है.''

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब उन्हें ये खेल खेलते हुए देखा गया है. उन्हें पिछले साल मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी संसद खेल महोत्सव में गिल्ली-डंडा और तीरंदाजी जैसे पारंपरिक खेल खेलते हुए देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Goa Night Club Fire: गोवा आग हादसे के गुनहगार शिकंजे में | News Headquarter | Luthra Brothers