कैसे निकलेगा किसान आंदोलन का हल? केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया ये सुझाव

चार महीने से आंदोलन कर रहे किसान नेता जिस दिन चाहेंगे कि रास्ता निकालना है, उसी दिन समाधान हो जाएगा और सरकार भी रास्ता निकाल लेगी

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (फाइल)
ग्वालियर :

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीन नये कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर करीब चार महीने से किसान आंदोलन (Farmer Protests) कर रहे हैं. इस बीच, केंद्रीय कृषि मंत्री ने शनिवार को एक बार फिर किसान आंदोलन की समस्या के समाधान को लेकर सुझाव दिया है. कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने शनिवार को कहा कि कृषि आंदोलन के नेता जिस दिन चाहेंगे कि रास्ता निकालना है, उसी दिन समाधान हो जाएगा.  

किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर कल भारत बंद, सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा 'चक्का जाम' 

एक सवाल के जवाब में तोमर ने ग्वालियर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘चार महीने से आंदोलन कर रहे किसान नेता जिस दिन चाहेंगे कि रास्ता निकालना है, उसी दिन समाधान हो जाएगा और सरकार भी रास्ता निकाल लेगी.'' उन्होंने कहा, ‘‘सरकार बातचीत के लिए तैयार है और समाधान चाहती है. ''जब उनसे पूछा गया कि असम और बंगाल में भाजपा की स्थिति कैसी है, तो तोमर ने कहा, ‘‘मैं असम में ही चुनाव प्रचार करने गया था और वहीं से सीधे ग्वालियर आ रहा हूं. आज असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान हो रहा है.''   

Advertisement

'बेंगलुरु में भी 'एक दिल्ली' बनाने की जरूरत, घेराव करें'- कर्नाटक में राकेश टिकैत का किसानों से आह्वान
  
उन्होंने आगे कहा, ‘‘असम में तो भाजपा की सरकार पहले से ही थी और वहां पर सरकार ने अच्छा काम किया. लंबे समय के बाद असम के लोगों को इसका अहसास भी हुआ और वहां के लोगों ने भाजपा सरकार में शांति, सुरक्षा और विकास को देखा. इसलिए फिर से वहां भाजपा सरकार आएगी. पश्चिम बंगाल में तो वहां की राज्य सरकार के संरक्षण में अराजकता का माहौल लोग देख रहे हैं और वहां भी भाजपा बहुत अच्छी स्थिति में है.''

Advertisement

Video : किसानों के 12 घंटे के भारत बंद का दिखा असर, दस से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनें हुईं रद्द

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article