Advertisement

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 2,423 हुई, 163 नए मामले आए

देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना के मामले (India Covid case) एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

Advertisement
Read Time: 9 mins
भारत में कोविड-19 के 163 नए मामले आए हैं.
नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 के 163 नए मामले आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,423 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,79,924) दर्ज की गई. संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,720 हो गई है. इसमें दो मरीज केरल से हैं, जिनकी कोविड-19 से मृत्यु की पुष्टि के बाद इसे आंकड़े में शामिल किया गया है.

मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 86 मामलों की कमी दर्ज की गई है.

Advertisement

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,46,781 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.13 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली के शख्स ने पेपर कटर से दोस्त का गला काटा, शरीर जलाया : पुलिस

कंझावला मामले के एक सप्ताह बाद नाइट ड्यूटी पर दिल्ली पुलिस के नए नियम

अगले 40 दिनों में चीन के "ग्रेट माइग्रेशन" में 2 अरब लोग करेंगे यात्रा, कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Baby Care Centre Fire: Delhi के Chief Fire Officer ने बताया कैसे लगी आग?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: