यूपी के कन्नौज में बड़ा हादसा, रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर ढहने से कई मजदूर दबे; 23 का किया गया रेस्क्यू

Kannauj Railway Station Accident: अब तक कुल 12 मज़दूर मलबे से निकाले गए हैं. बताया जा रहा है कि क़रीब 35 मज़दूर स्टेशन परिसर में काम कर रहे थे. मौके पर बड़ी संख्या में आम लोग भी जुट गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kannauj Railway Station Accident: हादसे के बाद मजदूरों को निकालने का काम शुरू हो गया.

Kannauj Railway Station Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर ढह गया. रेलवे स्टेशन की दो मंजिला बिल्डिंग का लिंटर डाला जा रहा था.हादसे में करीब 35 मजदूर दब गए. कई मजदूरों की हादसे में मरने की आशंका भी जताई जा रही है. कन्नौज रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण हो रहा है. इसी दौरान ये हादसा हुआ. मौके पर रेलवे सहित, पुलिस व प्रशानिक अफसर पहुंच गए हैं.  अब तक 23 मजदूर निकाल लिए गए हैं. 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं. 

मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और घायलों के घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

Advertisement

अब तक कुल 23 मज़दूर मलबे से निकाले गए हैं.  बताया जा रहा है कि क़रीब 35 मज़दूर स्टेशन परिसर में काम कर रहे थे. मौके पर बड़ी संख्या में आम लोग भी जुट गए हैं.

Advertisement

नार्थ ईस्ट रेलवे के अनुसार, आज दिनांक 11.01.2025 को 14.39 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर स्लैब कास्टिंग के दौरान शटरिंग फेल हो जाने से 05 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है.

Advertisement

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर रेलवे एवं राज्य सरकार की टीमों द्वारा राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इस घटना में मामूली रूप से घायल मजदूरों को पांच हजार रुपये तथा गंभीर रूप से घायल मजदूरों को पचास हजार रुपये की Ex -Gratia राशि दी जाएगी. मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर वीणा सिन्हा एवं उनकी पूरी टीम घटना स्थल पर शीघ्र पहुंचने वाली है.

Advertisement