गोरखपुर : टहलने निकले तीन युवकों को तेज़-रफ़्तार कार ने उड़ाया, 2 की मौके पर मौत

घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया है. हालांकि, यह घटना सामने एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. फुटेज की मदद से ही गोरखनाथ थाना पुलिस आरोपी कार चाल की तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गौरखपुर में रविवार रात को टहल रहे तीन युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया.
गोरखपुर:

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में रविवार रात को एक बेकाबू कार ने टहल रहे तीन युवकों को कुचल दिया. यह घटना गोरखनाथ क्षेत्र में रामनगर चौराहे की है. यहां रात के वक्त एक बेकाबू कार ने खाना खाकर घूमने निकले तीन युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक को स्वजन ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया है. हालांकि, यह घटना सामने एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. फुटेज की मदद से ही गोरखनाथ थाना पुलिस आरोपी कार चाल की तलाश कर रही है. गोरखनाथ के जाहिदाबाद में रहने वाले मोईन, अकील अहमद और ताहिर, रविवार रात को 10 बजे भोजन के बाद बाहर सड़क पर टहलने के लिए निकले थे. इसी बीच तेज रफ्तार में आती हुई काली कार ने तीनों को कुचल दिया.

कार की चपेट में आए मोईन 30 फीट और अकील 10 फीट दूर जा गिरे और सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि फुटेज की मदद से कार चालक की तलाश की जा रही है. भागते वक्त कार को कई जगह कैमरा में देखा गया है और घटना से पहले के भी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : Rajasthan : सड़क किनारे परिवार पर पलटी स्कॉर्पियो, गर्भवती महिला समेत 4 की मौत

यह भी पढ़ें : UP :आजमगढ़ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पलटी, 1 की मौत 26 लोग घायल

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: कुंभ पर Mukhtar Abbas Naqvi का राजनीतिक और धार्मिक दृष्टिकोण, सुनिए क्या बोले?