यूपी: मामूली विवाद में चाचा ने भतीजों पर चलाई गोली, एक की मौत

पुलिस ने मुख्य आरोपी नीलू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से घटना में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई बंदूक बरामद कर ली है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दीपक शुक्ला (32 वर्ष) की मृत्यु हो गई
प्रयागराज:

पयागराज जिले में यमुनापार करछना थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में सोमवार सुबह मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस अधीक्षक (अपराध) सतीश चंद्र ने बताया कि आज सुबह दीपक शुक्ला के 7-8 साल के बेटे ने पास के खड़ंजे पर पेशाब कर दिया, जिस पर दीपक के सगे चाचा नील कमल उर्फ नीलू ने आपत्ति की और दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

लखीमपुर खीरी केस में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस की SIT को अपग्रेड करने के निर्देश दिए

उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर नील कमल अपने घर से बंदूक लेकर आए और दीपक शुक्ला और उसके भाई बंटी शुक्ला पर कथित तौर पर गोली चला दी. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दीपक शुक्ला (32 वर्ष) की मृत्यु हो गई. बंटी शुक्ला का इलाज चल रहा है.  

गाजियाबाद में गौ तस्करों से मुठभेड़ मामले में SHO और इंस्पेक्टर का तबादला

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी नीलू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से घटना में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई बंदूक बरामद कर ली है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

गाजियाबाद के लोनी में गौ तस्करों की गिरफ्तारी और गोली मारने के मामले में जांच शुरू

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vs Amit Shah: 'जंगल राज' Delhi में है या बिहार में? | Bihar Elections 2025 | Jungle Raj
Topics mentioned in this article