UN महासचिव ने पहलगाम हमले की निंदा की... भारत, पाकिस्‍तान को संयम बरतने की दी सलाह

India-Pakistan Tension: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. इसके साथ ही संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने पहलगाम हमले की निंदा की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने कहा कि नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है. (फाइल)

संयुक्‍त राष्‍ट्र:

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव को दुनिया महसूस कर रही है. अब संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने कहा सैन्‍य समाधान कोई हल नहीं है. इसके साथ ही उन्‍होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव चरम पर है. 

ये भी पढ़ें: हवाई हमलों से बचाव के लिए 54 साल बाद देश में होने जा रही मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय ने राज्‍यों को दिए निर्देश

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच "पिछले कई सालों में सबसे अधिक" तनाव होने पर चिंता व्यक्त की. साथ ही उन्‍होंने दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने और पीछे हटने की अपील की है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्‍तानी साइबर ग्रुप ने भारत को फिर बनाया निशाना, कई रक्षा वेबसाइटों को किया हैक: सूत्र

हमले के बाद की कठोर भावनाएं समझते हैं: गुटेरस 

गुटेरेस ने अपने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "कोई गलती न करें: सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं है." साथ ही कहा कि वह  22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद की कठोर भावनाओं को समझते हैं.

उन्होंने फिर से उस हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

नागरिकों को निशाना बनाना अस्‍वीकार्य: गुटेरस 

उन्होंने कहा, "नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है और जिम्मेदार लोगों को विश्वसनीय और वैध तरीकों से न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए."

उन्‍होंने कहा, "संयुक्त राष्ट्र किसी भी पहल का समर्थन करने के लिए तैयार है जो तनाव कम करने, कूटनीति और शांति के लिए नए सिरे से प्रतिबद्धता को बढ़ावा देती हो."

Advertisement
Topics mentioned in this article