उमेश पाल हत्याकांड केस में योगी सरकार काफी तेजी से कदम उठा रही है. इस मामले का आज आठवां दिन है. सूत्रों की मानें तो आज भी बुलडोजर की करवाई हो सकती है. इस केस में नामजद किए गए शूटर गुड्डू मुस्लिम या मोहम्मद गुलाम के ठिकाने पर बुलडोजर चल सकता है. शहर का एक बिरयानी सेंटर भी सरकारी अमले की रडार पर है. दो दिन पहले बांदा के रहने वाले जफर के मकान पर बुलडोजर चला था. गुरुवार को करेली इलाके में आर्म्स सप्लायर सफदर अली के घर को जमींदोज किया गया था.
बुधवार को अतीक अहमद के करीबी जफर के घर पर चला योगी का बुलडोजर
इलाहाबाद के चकिया में अवैध प्रॉपर्टी पर पीडीए की कार्रवाई की गई. इसे उमेशपाल हत्याकांड में पुलिस का बड़ा एक्शन माना गया. जफर खालिद अहमद की अवैध संपत्ति पर पीडीए का बुलडोजर चला. जफर, बाहुबली अतीक अहमद का बेहद करीबी माना जाता है. अतीक का पूरा परिवार जफर के घर पर ही रहता था. बताया जा रहा है कि इस मकान का नक्शा पास नहीं था. इस अवैध निर्माण को पीडीए द्वारा पहले ही नोटिस दिया गया था और बुधवार को अवैध बने मकान के निमार्ण की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई.
गुरुवार को सफदर अली के मकान पर चला बुलडोजर
गुरुवार को प्रयागराज पुलिस और प्रशासन ने सफदर अली नाम के व्यक्ति का मकान गिराया गया. सफदर अली भी माफिया अतीक अहमद का करीबी है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के अधिकारी सुबह धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर में स्थित सफदर अली के मकान पहुंचे और बुलडोजर की कार्रवाई की. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सफदर अली की हथियारों की एक दुकान है. बुधवार को जफर अहमद के घर बुलडोजर की कार्रवाई से पहले निकाले गए सामान में जो एयरगन मिली थी, वह सफदर अली की दुकान से खरीदी गई थी.
पिछले सप्ताह शुक्रवार को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की बुधवार को लखनऊ के एसजीपीजीआई में मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्यवाही कर रही है.