उमेश कोल्हे हत्याकांड : NIA ने एक और फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 लाख का था इनाम 

NIA ने आरोपी शाहिम पर दो लाख रुपये का इनाम भी रखा था. उमेश कोल्हे हत्याकांड में अभी तक कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

NIA ने उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में फरार एक अन्य आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. NIA ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहिम अहमद के रूप में की है.  NIA को शाहिम की लंबे से तलाश थी. यही वजह थी कि  NIA ने आरोपी शाहिम पर दो लाख रुपये का इनाम भी रखा था. उमेश कोल्हे हत्याकांड में अभी तक कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. उमेश कोल्हे की हत्या (Umesh Kolhe murder) के आरोप में फरार चल रहे शमीम अहमद उर्फ ​​फिरोज अहमद पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कुछ दिन पहले ही नकद इनाम का ऐलान किया था. एनआईए ने शमीम के बारे में जानकारी देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. जांच एजेंसी एनआईए इस मामले में अभी तक आठ के करीब आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.अमरावती में मेडिकल स्टोर के मालिक उमेश कोल्हे की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई थी, क्योंकि उन्होंने नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था.

54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून 2022 को हत्या कर दी गई थी. अमरावती पुलिस ने 22 जून को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. यह घटना 21 जून को रात 10 से 10.30 बजे के बीच हुई, जब उमेश अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान उमेश का बेटा संकेत और पत्नी वैष्णवी दूसरी बाइक पर उनके साथ चल रहे थे. पुलिस के मुताबिक, उमेश जैसे ही महिला कॉलेज के गेट के पास पहुंचे, एक युवक बाइक से उतरा और उमेश की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया और मौके से फरार हो गया. खून से लथपथ उमेश सड़क पर गिर गए. इसके बाद संकेत उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उनकी मौत हो गई.

गृह मंत्रालय के निर्देश पर दर्ज हुआ था केस
एनआईए ने दो जुलाई को गृह मंत्रालय के निर्देश पर धारा 120 बी (आपराधिक साजिश के लिए सजा), 302 (हत्या के लिए सजा), 153 ए (धर्म, जाति, स्थान के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया था. गृह मंत्रालय ने एनआईए को मामले की जांच सौंपी थी, जिसके बाद यह केस दर्ज किया गया था.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Illegal Immigrants: UP में घुसपैठियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन! | Mic On Hai
Topics mentioned in this article