उल्लू एप असभ्य और अश्लील... राष्ट्रीय महिला आयोग ने अश्लीलता परोसने के लिए भेजा समन

आपको बता दें कि एजाज खान इस कार्यक्रम के संचालक हैं. इस कार्यक्रम में महिला भागीदार को अव्यवहारिक और सेक्सुअल बात के लिए उकसाया जाता दिखता है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लू एप को दिया समन

राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लू एप को असभ्य और अश्लील सामग्री परोसने के लिए समन जारी किया है. इस समन में उल्लू एप के सीईओ विभु अग्रवाल और संचालक एजाज खान को 9 मई को पेश होने के लिए कहा गया है. उल्लू एप के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है. आयोग ने ये एक्शन हाउस अरेस्ट नाम के एक कार्यक्रम के वायरल कंटेट को देखकर लिया है.

आपको बता दें कि एजाज खान इस कार्यक्रम के संचालक हैं. इस कार्यक्रम में महिला भागीदार को अव्यवहारिक और सेक्सुअल बात के लिए उकसाया जाता दिखता है. इस तरह की असभ्य और गलत सामग्री महिलाओं के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाती है और उनके उत्पीड़न को बढ़ावा देती है. अगर ऐसी सामग्री को अश्लील पाया जाता है तो BNS और information technology act के तहत कार्रवाई होगी. पिछले कुछ दिनों से हाउस अरेस्ट की क्लिप वायरल होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: कौन हैं वो 5 चेहरे जिन्होंने बदल दिया नेपाल का चेहरा? | Nepal Political Crisis
Topics mentioned in this article