Ukraine : भारतीय दूतावास ने वहां फंसे भारतीयों को मोबाइल नंबर और लोकेशन के साथ तुरंत संपर्क करने को कहा

भारत ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार  भारतीयों को वहां से निकाल रहा है और स्वदेश वापसी करा रहा है. अब तक 13000 से ज्यादा भारतीयों की यूक्रेन के आसपास की देशों से वापसी कराई जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों से "तत्काल" संपर्क करने को कहा है.
नई दिल्ली:

यूक्रेन (Ukraine) स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने आज वहां फंसे गए सभी भारतीय नागरिकों से मोबाइल नंबर और स्थान का विवरण के साथ "तत्काल" संपर्क करने को कहा है. दूतावास ने इसके लिए गूगल फॉर्म भी जारी किया है. दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने एक Google फॉर्म पोस्ट किया है, जिसमें नाम, पासपोर्ट नंबर और वर्तमान स्थान जैसे बुनियादी विवरण मांगे गए हैं.

भारत ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार  भारतीयों को वहां से निकाल रहा है और स्वदेश वापसी करा रहा है. अब तक 13000 से ज्यादा भारतीयों की यूक्रेन के आसपास की देशों से वापसी कराई जा चुकी है.

हंगरी स्थित भारतीय दूतावास ने भी आज एक अहम ऐलान करते हुए कहा है कि ऑपरेशन गंगा की आज आखिरी सीरिज की उड़ान है, इसलिए वहां फंसे रह गए लोग आज स्थानीय समायनुसार सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच बुडापेस्ट, हंगारिया सिटी या राकोज़ी यूटी 90 पहुंचें.

बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 11वां दिन है. ब्रिटिश सैन्य खुफिया विभाग ने रविवार को कहा कि रूसी सेना यूक्रेन में आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बना रही है लेकिन प्रतिरोध की ताकत रूसी सैनिकों की चाल धीमा कर रही है. ब्रिटिश सैन्य खुफिया विभाग ने एक अद्यतन रिपोर्ट में कहा है कि रूस ने "खार्किव, चेर्निहाइव और मारियुपोल सहित कई स्थानों पर आबादी वाले क्षेत्रों को लक्षित करके जवाब दिया है."

- ये भी पढ़ें -

'और हथियार दीजिए...वरना जमीन पर और बहेगा खून', यूक्रेन की पश्चिमी देशों से गुहार
'घरों में ही रहें', यूक्रेन के सुमी में फंसे भारतीय छात्रों के आपात संदेशों के बीच सरकार ने दी सलाह
जेलेंस्की ने रूस को परमाणु संयंत्र पर हमले के लिए भड़काया, यूक्रेन के पूर्व पीएम ने साधा निशाना

Advertisement
वीडियो: "संघर्ष बढ़ता है तो विनाशकारी होंगे परिणाम": IMF ने रूस-यूक्रेन युद्ध के असर को लेकर दी चेतावनी

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarakhand Rain | Amarnath Yatra | PM Modi | Tejashwi Yadav | Latest Hindi News