Ukraine crisis: नरोत्तम मिश्रा बोले, "यूक्रेन संकट के मद्देनजर छात्रों को वापस लाने के लिए प्रयास जारी"    

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले की आशंका के मद्देनजर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने सोमवार को कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे प्रदेश के छात्रों को लेकर चिंतित है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रूस और यूक्रेन में फंसे इंदौर के स्टूडेंट्स के परिजन सरकार से उनके बच्चों की सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं
भोपाल:

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले की आशंका के मद्देनजर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने सोमवार को कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे प्रदेश के छात्रों को लेकर चिंतित है. युद्ध की आशंकाओं के बीच यूक्रेन में फंसे इंदौर के 60 छात्रों के बारे में पूछ जाने पर मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिंतित हैं और चाहते हैं कि वे 22-23 फरवरी तक यहां लौट आएं. मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता मिश्रा ने कहा कि छात्रों को वापस लाने के लिए विमान आदि की व्यवस्था की गई है.

''फैसला आज'': यूक्रेन के 2 क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने पर रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन की अहम बैठक

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार सहित हर कोई स्थिति के बारे में चिंतित है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने पहले एक परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों से कहा था कि यदि उनका यूक्रेन में रहना आवश्यक नहीं है तो वे अस्थायी रूप से इस पूर्वी यूरोपीय देश को छोड़ दें. 

यूक्रेन संघर्ष को खत्‍म करने के लिए शांति योजना की ''कोई संभावना'' नहीं : पुतिन

दूतावास ने कहा था, ‘‘ यूक्रेन में स्थिति के संबंध में जारी उच्च स्तर के तनाव और अनिश्चितताओं के मद्देनजर सभी भारतीय नागरिक जिनका प्रवास आवश्यक नहीं हे और सभी भारतीय विद्यार्थियों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है.''

देस की बात : रूस-यूक्रेन में बढ़ता तनाव, युद्धाभ्यास के दौरान बैलेस्टिक मिसाइल दागी

Featured Video Of The Day
Bihar में Rahul-Tejashwi की वोट अधिकार यात्रा, सीमांचल मुसलमान Owaisi पर भरोसा करेंगे? सियासत तेज
Topics mentioned in this article