'कैंडी' को साथ लाने के लिए छोड़ दिया सामान और चार फ्लाइटें, लंबे इंतजार के बाद यूक्रेन से लौटी मेडिकल स्टूडेंट

मेडिकल स्टूडेंट कीर्तना शनिवार को अपने पालतू डॉग 'कैंडी' के साथ चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंची. इस दौरान परिवार ने उनका भावुक स्‍वागत किया. कीर्तना ने कहा कि 'मुझे चार बार अपनी उड़ान रद्द करनी पड़ी, क्‍योंकि पहले मुझे अपने पालतू को साथ लाने की अनुमति नहीं थी.'

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कैंडी के लिए कीर्तना को अपना सामाना छोड़ना पड़ा.
चेन्‍नई:

यूक्रेन में पांचवे वर्ष की एक मेडिकल छात्रा आखिरकार अपना सामान छोड़ने और कुछ अधिक दिनों तक युद्धग्रस्‍त देश में रहने जैसी कई बाधाओं को पार करते हुए भारत लौट आई हैं. कीर्तना शनिवार को अपने पालतू डॉगी 'कैंडी' के साथ चेन्नई पहुंची. कीर्तना अपने पालतू डॉगी को पीछे नहीं छोड़ना चाहती थीं, इसी के चलते उन्‍होंने कम से कम चार बार विशेष उड़ानों के जरिये लौटने से इनकार कर दिया. आखिरकार जब भारतीय दूतावास की ओर से पेकिंगीज नस्ल के कुत्ते के साथ उड़ान भरने की अनुमति दी गई, तभी कीर्तना विमान में सवार हुईं. सरकार की ओर से यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' चलाया जा रहा है, जिसके तहत कई विशेष एयरलाइनों को सेवा में लगाया गया है. 

कीर्तना शनिवार को 'कैंडी' के साथ चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंची. इस दौरान परिवार ने उनका भावुक स्‍वागत किया. कीर्तना ने कहा कि मुझे चार बार अपनी उड़ान रद्द करनी पड़ी, क्‍योंकि पहले मुझे अपने पालतू को साथ लाने की अनुमति नहीं थी. मैंने दो-तीन दिनों तक इंतजार किया. आखिरकार दूतावास से एक फोन आया और जिसमें पालतू को साथ ले जाने की अनुमति मिल गई

यूक्रेन से अपनी बिल्लियों के साथ वापस लौटा भारतीय छात्र, भारतीय दूतावास ने की मदद

हालांकि, कीर्तना को दो साल के पेकिंगीज नस्ल के पालतू को साथ लाने के लिए अपना सामान छोड़ना पड़ा. उन्‍होंने बताया कि अधिकारियों ने मुझसे कहा कि मैं उसे ला सकती हूं, लेकिन मुझे अपना सामान छोड़ना होगा. मैंने कहा, ठीक है. मेरे लिए मेरा पालतू सामान से ज्यादा महत्वपूर्ण है.  

Advertisement

पूर्वी यूक्रेन में सुमी से भारतीय छात्रों को निकालने पर अब मुख्य जोर : विदेश मंत्रालय

कीर्तना ने कहा कि वह यूक्रेन के एक सीमावर्ती इलाके में रहती थी, इसलिए दूसरे स्‍टूडेंट्स की तरह उन्‍हें कई कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा जैसा अन्य छात्रों को हुई. कीर्तना तमिलनाडु के मयिलादुथुराई की रहने वाली हैं और यूक्रेन के उझहोरोड नेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थीं. 

Advertisement

"सिर्फ NDTV ने ही बात की है मुझसे" : कीव के अस्पताल में ज़ख्मी भारतीय छात्र ने कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते
Topics mentioned in this article