दो बोतल शराब पीकर भी नहीं हुआ नशा तो शख्स ने कर दी मिलावट की शिकायत, अब जांच करेंगे अधिकारी

42 वर्षीय एक व्यक्ति ने अधिकारियों से शिकायत की है कि एक दुकान से उसे कथित तौर पर मिलावटी शराब बेची गई है क्योंकि इसे पीने के बाद उसे नशा नहीं हुआ. इस शिकायत के बाद यहां के आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों से मामले की जांच करने और तदनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उज्जैन में शख्स ने शराब में मिलावट की शिकायत की क्योंकि उसे नशा नहीं हुआ. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उज्जैन:

मध्यप्रदेश के उज्जैन के रहने वाले 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने अधिकारियों से शिकायत की है कि एक दुकान से उसे कथित तौर पर मिलावटी शराब बेची गई है क्योंकि इसे पीने के बाद उसे नशा नहीं हुआ. इस शिकायत के बाद यहां के आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों से मामले की जांच करने और तदनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है. उज्जैन के बहादुरगंज इलाके के निवासी लोकेश सोठिया ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने 12 अप्रैल को यहां एक दुकान से देसी शराब की चार सीलबंद बोतलें (पव्वा) खरीदीं.

सोठिया ने रविवार को बताया, ‘मेरे दोस्त और मैंने उन बोतलों में से दो (प्रत्येक 180 मिलीलीटर) से शराब का सेवन किया, लेकिन मुझे नशा महसूस नहीं हुआ.' सोठिया पार्किंग स्थल का संचालन करते हैं. उन्होंने दावा किया कि बोतलों में शराब के साथ पानी मिला हुआ था.

सोठिया ने कहा, ‘मैंने दो अन्य बोतलों की सील अब तक नहीं खोली है और जब जरूरी होगा तो सबूत के रूप में पेश करूंगा. खाद्य पदार्थ, तेल और अन्य चीजों में मिलावट की खबरें आती रहती हैं, लेकिन अब शराब में भी ऐसा किया जा रहा है. यह ठीक नहीं है. मैं उपभोक्ता फोरम में जाऊंगा.' उन्होंने कहा कि वह पिछले दो दशकों से शराब का सेवन कर रहे हैं और इसके स्वाद और गुणवत्ता के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं.

ये भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी का हाल, ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर चालक शराब पीने चला गया

सोठिया ने बताया, ‘मैंने मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और उज्जैन के आबकारी आयुक्त इंदर सिंह डामोर से मुझे बेची गई इस मिलावटी शराब के बारे में शिकायत की है.'

इस बारे में पूछे जाने पर डामोर ने बताया, ‘इस प्रकरण की जांच करने का निर्देश अपने अधीनस्थ को दिया है. जांच में जो सामने आएगा, उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement

सोठिया के वकील नरेंद्र सिंह धाकडे ने बताया, ‘लोकेश सोठिया के साथ हुई धोखाधड़ी का प्रकरण हम उपभोक्ता फोरम में ले जा रहे हैं.' उन्होंने कहा, ‘मेरे मुवक्किल का ‘पेड पार्किंग' का व्यवसाय है. वह बरसों से शराब पीते हैं, इसलिए उन्हें मिलावटी और असली शराब की पहचान है.'

Video : 'शराब के नशे में साथी खिलाड़ी ने 15वीं मंजिल से लटकाया'- युजवेंद्र चहल

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article