भद्दा मजाक, मानसिक दिवालियापन... राहुल गांधी की अंबेडकर से तुलना पर भड़के बीजेपी नेता, जानें कौन क्या बोला

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि राहुल गांधी ने तालकटोरा स्टेडियम के सम्मेलन में जो बात कही, उस पर चल पड़ें और साथ दें. अगर ऐसा करते हैं तो ओबीसी समुदाय के लिए राहुल गांधी दूसरा अंबेडकर साबित होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राहुल गांधी को दूसरा अंबेडकर बताकर कांग्रेस नेता उदित राज विवादों में घिर गए हैं.
  • बीजेपी नेताओं ने कहा कि अंबेडकर का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन चुकी है.
  • जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने उदित राज के बयान को भद्दा मजाक करार दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बाबासाहेब अंबेडकर से तुलना वाले उदित राज के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के नेताओं ने इसे भद्दा मज़ाक और भारतीय संविधान के जनक का अपमान करार दिया तो उदित राज को मानसिक दिवालियेपन का शिकार बता दिया. 

उदित राज ने राहुल के बारे में क्या लिखा?

कांग्रेस नेता उदित राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "ओबीसी को सोचना पड़ेगा इतिहास बार बार प्रगति के लिए मौका नहीं देता. तालकटोरा स्टेडियम के सम्मेलन में जो बात राहुल गांधी ने कही, उस पर चल पड़ें और साथ दें. अगर ऐसा करते हैं तो इनके लिए राहुल गांधी दूसरा अंबेडकर साबित होंगे."

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन में कहा था कि कांग्रेस सरकार के शासन में जातिगत जनगणना नहीं कराना एक गलती थी और वह इस गलती को सुधारना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि वह 2004 से राजनीति कर रहे हैं. जब मैं अपना मूल्यांकन करता हूं तो पाता हूं कि कहीं अच्छा काम किया तो कहीं कुछ कमी भी रह गई. आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों की बात हो, तो मुझे अच्छे नंबर मिलने चाहिए. महिलाओं के मुद्दे पर मुझे अच्छे नंबर मिलने चाहिए. 

Advertisement

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो एक बात स्पष्ट दिखती है कि एक चीज में कमी रह गई थी. एक गलती जो मैंने की, वह यह कि ओबीसी वर्ग के हितों की रक्षा जिस तरह से करनी थी, वो मैंने नहीं की. इसका कारण यह था कि मुझे उस समय आपके मुद्दे गहराई से समझ नहीं आए थे.... मुझे अफसोस है कि अगर मुझे आपके इतिहास और मुद्दों के बारे में ज्यादा मालूम होता तो मैं उसी वक्त जाति जनगणना करा देता. 

Advertisement

चंद्रशेखर बोले, पहले अच्छे नागरिक बनें

राहुल गांधी की अंबेडकर से तुलना के इस बयान की कई दलों ने तीखी आलोचना की है. बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि राहुल गांधी को पहले एक अच्छा भारतीय नागरिक बनना चाहिए, कुछ काम करना चाहिए, देश और लोगों की सेवा करनी चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "यह 'इंदिरा ही इंडिया है, इंडिया ही इंदिरा है' का दौर नहीं है. शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी को देवी बता दिया था. ऐसा नहीं होता कि कोई व्यक्ति एक दिन सोकर उठे और खुद को भगवान कहने लगे. जनता तय करती है कि कौन कैसा राजनीतिक नेता है."

Advertisement

अंबेडकर का अपमान कांग्रेस की पहचानः पूनावाला

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उदित राज के बयान पर प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस दूसरे अंबेडकर के बारे में बात कर रही है, जबकि उसने असली अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया. दलितों और अंबेडकर का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन चुकी है. उन्होंने कहा कि असली अंबेडकर का अपमान किसने किया था? किसने उन्हें भारत रत्न नहीं दिया था? किसने उनके संविधान को जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होने दिया? किसने मुस्लिम आरक्षण की बात उठाई? किसने कहा कि आरक्षण बुरी चीज है.... जवाहर लाल नेहरू ने. पूनावाला ने कहा कि अब वो (कांग्रेस) दूसरा अंबेडकर बनना चाहते हैं, नेहरू या इंदिरा गांधी नहीं बनना चाहते? इसका मतलब है कि गांधी परिवार भी मान रहा है कि नेहरू और इंदिरा गांधी गलत रास्ते पर थे... कांग्रेस के नेता सिर्फ एक परिवार की पूजा करना जानते हैं. 

Advertisement

राहुल को अगला अंबेडकर कहना भद्दा मजाकः जेडीयू

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, "राहुल गांधी को अगला अंबेडकर कहना एक भद्दा मज़ाक है. अंबेडकर संविधान के निर्माता, दूरदर्शी, सामाजिक अन्याय के खिलाफ एक उच्च शिक्षित योद्धा थे." उन्होंने कहा कि कि राहुल गांधी ने खुद माना है कि उनकी पार्टी ने पिछड़े वर्गों के कल्याण की अनदेखी की. आपातकाल, सिख दंगे और अब ओबीसी की उपेक्षा के लिए... वह अभी और कितनी माफ़ी मांगेंगे? 

उदित राज मानसिक दिवालियाः अमर कुमार

झारखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के नेता अमर कुमार बाउरी ने उदित राज की टिप्पणी को चाटुकारिता की हद और बाबासाहेब का अपमानक करार दिया. उन्होंने कहा कि यह अंबेडकर का अपमान और चाटुकारिता का चरम उदाहरण है. उदित राज जैसे लोग जिन्हें हम कभी दलितों का प्रतिनिधि और समुदाय को आगे ले जाने वाला नेता मानते थे, पीएम मोदी और भाजपा के प्रति नफरत और सत्ता के लालच में इतना नीचे गिर चुके हैं, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. उदित राज मानसिक दिवालियेपन के शिकार हो गए हैं."

राहुल को उनकी ही टीम गिरा रहीः अबू आजमी

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर की विरासत अतुलनीय है. वह सिर्फ भारत के नहीं बल्कि दुनिया के नेता थे. मैं इस बात से सहमत हूं कि राहुल गांधी संविधान को बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी अपनी ही टीम उन्हें नीचे की तरफ खींच रही है.

Featured Video Of The Day
Uddhav Thackeray के जन्मदिन पर 13 साल बाद मातोश्री पहुंचे Raj Thackeray, घर में दिखा जमावड़ा
Topics mentioned in this article