जैसे-जैसे बढ़ रही बागियों की संख्या, उद्धव हो रहे और कमजोर, अब क्या करेंगे CM ठाकरे?

शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार कहा कि 56 साल से संघर्ष करते आए हैं, क्या होगा? सत्ता जाएगी, पावर जाएगी, मंत्रिपद जाएंगे हमारे लोगों के. और क्या हो सकता है राजनीति में?

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
सोमवार को शिंदे अपने साथ 18 विधायकों को लेकर सूरत गए थे और अब विधायकों की संख्या बढ़ गई है.
मुंबई:

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना के बागी गुट के नेताओं ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता घोषित कर दिया है. शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है और घोषणा की कि एकनाथ शिंदे सदन में उनके नेता रहेंगे. साथ ही पत्र की प्रति राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विधान परिषद के सचिव को भी भेजी गई है.  शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंद ने दावा किया है कि उनके पास काफी विधायकों का समर्थन हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर अगले कुछ दिनों में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होता है तो क्या उद्धव ठाकरे अपनी महाअघाड़ी की सरकार को बचा पाएंगे? उद्धव ठाकरे अपनी सरकार बचाने के लिए क्या करेंगे?  गुरुवार को शिवसेना की हुई बैठक में महज 13 विधायकों ने हिस्सा लिया. जबकि एकनाथ शिंदे के गुट को 37 से अधिक शिवसेना के विधायकों का समर्थन है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के पास 55 विधायक हैं. अलग पार्टी या गुट के तौर पर मान्यता के लिए विद्रोही गुट को कम से कम 37 विधायकों की जरूरत है. जो कि शिंदे ने हासिल कर ली है. 

ये भी पढ़ें-  'असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की', केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने NDTV से कहा

सोमवार को विधानपरिषद चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे अपने साथ 18 विधायकों को लेकर बस से सूरत आ गए थे. जिसके बाद दोपहर होते-होते उनके समर्थक विधायकों की संख्या 23 हो गयी. जिसके बाद लगातार उनके समर्थक विधायकों की संख्या बढ़ती रही है. बाद में शिंदे और उनके समर्थक विधायकों ने अपनी जगह को भी बदल लिया और सभी असम पहुंच गए.

Advertisement

नाराज गुट की तरफ बुधवार को एक पत्र राज्यपाल को भेजा गया जिसमें  शिवसेना के 30 विधायकों के हस्ताक्षर थे. साथ ही पत्र में दावा किया गया था कि शिंदे ही उनके नेता हैं. जिसके बाद बुधवार को 4 और विधायक निजी विमान से गुवाहाटी पहुंच गए. गुरुवार शाम 2 और जेट विमान मुंबई से गुवाहाटी के लिए निकला. शिंदे के खेमें में शामिल होने वालों में उद्धव ठाकरे के विश्वासपात्र रवींद्र फाटक भी शामिल हैं.

Advertisement

इधर शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार कहा कि 56 साल से संघर्ष करते आए हैं, क्या होगा? सत्ता जाएगी, पावर जाएगी, मंत्रिपद जाएंगे हमारे लोगों के. और क्या हो सकता है राजनीति में? आप ED CBI को हमारे पीछे लगाएंगे, वो हमें जेल में डालेंगे. उसके आगे क्या हो सकता है? आप हमको गोली मारेंगे और क्या हो सकता है? हम यह सब में से गुजर चुके हैं और हमें किसी चीज का डर नहीं है.

Advertisement

साथ ही उन्होंने कहा कि कोई विधायक दल का एक गुट टूट गया, फूट गया, इसका मतलब पार्टी खत्म हुई, ऐसा नहीं है. हम बार-बार एक Phoenix पक्षी की तरह ज़मीन से उठकर आसमान में उठ गए हैं. हमारे लिए यह संकट नया नहीं है.बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर राउत ने कहा कि आप जाइए बीजेपी में,  आप MERGE हो जाइए. हमारी पार्टी शिवसेना ही है. बालासाहेब ठाकरे के जमाने में भी बहुत लोग छोड़कर गए. पार्टी हमने बार-बार खड़ी की है, एक बार नहीं और सत्ता तक पहुंचाई है. यह मेरा और उद्धव जी का खुला चैलेंज है, फिर एक बार पार्टी खड़ी रहेगी. फिर एक बार सत्ता में आएंगे.

Advertisement

इधर शिंदे और उनके साथियों की स्पष्ट मांग है कि शिवसेना कांग्रेस और पवार के सहयोगियों के साथ अपनी साझेदारी को समाप्त करे और भाजपा के साथ अपने संबंधों को फिर से शुरू करे. गौरतलब है कि 2019 तक शिवसेना भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी थी. मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों ही दलों में विवाद हो गया था जिसके बाद गठबंधन से शिवसेना अलग हो गयी थी.

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि शक्ति परीक्षण से ही यह तय होगा कि किसके पास बहुमत है. पवार ने कहा कि फिलहाल के जो परिस्थिति है शिवसेना उसको लोगों को स्पष्ट कर देगी. विधानसभा में जब फ्लोर टेस्ट होगा तब पता चल जाएगा. जो परिस्थिति निर्मित हुई हैं उन पर हम जीत हासिल करेंगे. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में यह सरकार चलती रहेगी यह पूरे देश को मालूम पड़ जाएगा.

VIDEO: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू दिल्ली पहुंची

Featured Video Of The Day
Delhi Election: केजरीवाल के बंगले का रेनोवेशन खर्च बना दिल्ली में चुनावी मुद्दा? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article