1 month ago

Live Updates: बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे अलग-अलग रैलियां करेंगे. उद्धव के नेतृत्व वाली शिव सेना यूबीटी अंधेरी में अपनी रैली करेगी तो उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना की रैली बीकेसी में होगी. इसके अलावा आज की बड़ी खबरों में गणतंत्र दिवस समारोह भी है. आज कर्तव्य पथ पर परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी.

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश आज नई पीठ का गठन कर सकते हैं. बुधवार को मामले की सुनवाई कर रही दो जजों की बेंच - जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने अलग-अलग राय दी. जस्टिस पंकज मित्तल ताहिर को जमानत देने के पक्ष में नहीं थे. जस्टिस अमानुल्लाह की राय थी कि कुछ शर्तों के साथ जमानत दी जा सकती है. इस कारण मामला अब बड़ी बेंच के पास जाएगा.

बीजेपी ने दिल्ली चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा दिल्ली में उत्तम नगर और शकूर बस्ती में 2 रैलियां करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में किराड़ी, करोल बाग और जनकपुरी में 3 रैलियों को संबोधित करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मादीपुर और रोहिणी में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और अन्य नेता भी रैलियों को संबोधित करेंगे.

दोपहर 12:00 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा और डीपीसीसी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर एक बहुत बड़ा खुलासा करेंगे. साथ ही दोपहर 1 बजे दिल्ली कांग्रेस का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा.

Jan 23, 2025 22:35 (IST)

यूपी : भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, 7 घायल

लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान पथ पर भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत और सात लोग घायल हो गए. लखनऊ के किसान पथ पर ट्रक समेत तीन गाड़ियों के आपस में टकराने से हुआ भीषण सड़क हादसा. लखनऊ के चिनहट देवा रोड़ के खंदक गांव के रहने वाली किरण की तबीयत खराब थी, जिसको अस्पताल में दिखाने के लिए बेटा कुंदन यादव अपने पड़ोसी बंटी यादव और सोभित यादव के साथ आया था. अस्पताल से दवा लेकर वापस आते समय अनौरा कला पुल पर किसान पथ से उतर रहे थे तभी सड़क हादसा हो गया. 

Jan 23, 2025 21:12 (IST)

BJP के रमेश बिधूडी ने आतिशी के खिलाफ की शिकायत

भाजपा के रमेश बिधूडी ने CM आतिशी के खिलाफ रिटर्निंग आफिसर से शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि आतिशी उनके कार्यकर्ताओं की झूठी शिकायतें करके मामला दर्ज करवा रही हैं. आरोप लगाया कि आतिशी के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के दौरान हंगामा करके उनके प्रचार को प्रभावित कर रहे हैं. शिकायत में मांग की है कि कालका जी और गोविंदपुरी थाने में झूठे आरोप लगाने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करें.

Jan 23, 2025 20:54 (IST)

महाकुंभ में 5 फरवरी को स्नान कर सकते हैं PM मोदी

महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को स्नान करने जा सकते हैं. उसी दिन दिल्ली में चुनाव है. इसके अलावा 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी जा सकती हैं. बताया जा रहा है कि 27 जनवरी को अमित शाह स्नान करने जा सकते हैं.

Jan 23, 2025 19:14 (IST)

दिल्ली चुनाव के बीच वक्फ बिल पर JPC की बैठक

दिल्ली चुनाव के बीच वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक शुक्रवार को होगी. वक्फ बिल पर रिपोर्ट के मसौदे पर चर्चा होगी. रिपोर्ट का मसौदा सभी सदस्यों को भेजा जा रहा. बजट सत्र की शुरुआत में ही रिपोर्ट पेश करने की तैयारी है. बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने बैठक टाल कर 30 और 31 जनवरी करने की मांग की थी, लेकिन मांग को खारिज कर दिया गया. कल की बैठक हंगामेदार होने की संभावना है.

Jan 23, 2025 17:35 (IST)

तमिलनाडु के तूतीकोरिन एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

तमिलनाडु के तूतीकोरिन एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है. इसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यात्रियों की गहन जांच की जा रही है. एंटी बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर हैं.

Jan 23, 2025 16:29 (IST)

लाडो लक्ष्मी योजना लागू करने की पूरी रूपरेखा तैयार: मुख्यमंत्री सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा सरकार अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ को लागू करने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है. हरियाणा में अक्टूबर 2024 में हुए विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वादा किया था कि अगर पार्टी सत्ता में लौटी तो ‘लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी. 

भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में लौटी है.

Advertisement
Jan 23, 2025 16:27 (IST)

कश्मीर में तापमान में गिरावट, श्रीनगर में पारा शून्य के नीचे दो डिग्री पर पहुंचा

कश्मीर में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने महीने के अंत तक मुख्यतः शुष्क मौसम रहने का अनुमान लगाया है. गुलमर्ग को छोड़कर कश्मीर घाटी के सभी मौसम केंद्रों पर रात का तापमान कम हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह पहले से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम था. दक्षिण कश्मीर के वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों में से एक पहलगाम में तापमान शून्य से नीचे 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह पिछली रात शून्य से नीचे 4.2 डिग्री सेल्सियस था. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक रात पहले की तुलना में एक डिग्री अधिक है.

Jan 23, 2025 15:28 (IST)

सैफ अली पर हमला करने वाले का बांग्लादेशी होने का मिला सबूत

अभिनेता सैफ अली पर हमला करने वाले मोहम्मद इस्लाम शहजाद के बांग्लादेश होने का सबूत मिला है. मुंबई पुलिस के हाथ उसका ड्राइविंग लाइसेंस लगा है, जो कि बांग्लादेश का बना हुआ है.

Advertisement
Jan 23, 2025 14:39 (IST)

मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र में एक स्कूल में बम की धमकी का आया ईमेल

मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र में एक स्कूल में बम की धमकी भरे ईमेल के बाद तत्काल सुरक्षा प्रतिक्रिया हुई और स्थानीय कानून प्रवर्तन और विस्फोटक जांच कर्मियों को परिसर की गहन जांच करने के लिए भेजा गया.

Jan 23, 2025 13:39 (IST)

महाकुंभ में अबतक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई

महाकुंभ में अबतक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. 

Advertisement
Jan 23, 2025 13:02 (IST)

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई

आज दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. 

Jan 23, 2025 12:58 (IST)

बिहार में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास समेत कई ठिकानों पर रेड

बिहार में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण (Bihar Education Officer House Raid) के आवास समेत कई ठिकानों पर सुबह से बिहार विजिलेंस टीम की छापेमारी (Bihar Vigilance Raid) चल रही है. उनके घर दरभंगा, मधुबनी, बेतिया, और समस्तीपुर समेत अन्य ठिकानों पर विजिलेंस की चार टीमें छापेमारी कर रही है. ये रेड बिहार स्पेशल सर्विलेंस यूनिट के ADG पंकज कुमार दराद के निर्देश पर की गई है. उनके ठिकानों से करोड़ों रुपए नकद बरामद किए गए हैं. 

Advertisement
Jan 23, 2025 11:58 (IST)

कश्मीर के गांव में ये कैसी बीमारी, पूरा गांव क्वारंटाइन

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में इन दिनों एक रहस्यमयी बीमारी (Jammu Mysterious Illness) का खौफ है. इस बीमारी से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. ये बीमारी है क्या, कोई नहीं जानता. यह बस एक रहस्य बनी हुई है

Jan 23, 2025 11:12 (IST)

जम्मू-कश्मीर के लारमूह, अवंतीपोरा में गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद

जम्मू-कश्मीर के लारमूह, अवंतीपोरा में एक संयुक्त तलाशी अभिया में सेना की 42RR, सीआरपीएफ और अवंतीपोरा पुलिस के सुरक्षा बलों ने एक ग्रेनेड, एक यूबीजीएल, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दस एपीआई 7.62 राउंड, एक पिस्तौल मैगजीन, एक पिस्तौल राउंड, एक टूटी हुई मैगजीन और अन्य सामान सहित हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया है.

Jan 23, 2025 10:46 (IST)

चुनाव अधिकारी ने सीएम आतिशी को लिखी चिट्ठी

चुनाव अधिकारी ने सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी है. चुनाव अधिकारी ने आप वॉलंटियर्स के मारपीट के केस को लेकर ये चिट्ठी लिखी है. इस पर आतिशी ने कहा है कि पुलिस रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजों को बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, “आप” कार्यकर्ताओं से ज़बरदस्ती ग़लत बयान पर साइन करवाया जा रहा है. SHO गोविंदपुरी धर्मवीर और संबंधित अधिकारियों का तुरंत ट्रांसफर हो. 

Jan 23, 2025 10:13 (IST)

योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे दिल्ली, करेंगे विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार

दिल्ली चुनावों के लिए बीजेपी की पूरी तैयारी. आज प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे दिल्ली. वहीं जेपी नड्डा की भी आज दिल्ली में होंगी दो चुनावी रैलियां. 

Jan 23, 2025 09:21 (IST)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज भोपाल में फ्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज भोपाल में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर और गणेश मंदिर के बीच 154 करोड़ रुपये की लागत से बने 2,900 मीटर लंबे और 15 मीटर चौड़े नवनिर्मित फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे.

Jan 23, 2025 08:54 (IST)

पुलिस ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा

सैफ अली खान पर हमले के बाद आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने चाकू के एक टुकड़े को बांद्रा लेक के पास फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने अब बरामद कर लिया है.

Jan 23, 2025 08:51 (IST)

कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें लेट

कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें लेट.

Jan 23, 2025 08:50 (IST)

जलगांव रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

जलगांव रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई. इसकी जानकारी जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद द्वारा दी गई है. बता दें कि कल जलगांव जिले के पचोरा में पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे.

Jan 23, 2025 08:49 (IST)

76वें गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई

76वें गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं.

Jan 23, 2025 08:47 (IST)

अमेरिका : नैशविले में छात्रा की हत्या, छात्र ने खुद को भी मारी गोली

अमेरिका के नैशविले के एंटिओक हाई स्कूल में गोलीबारी का मामला सामने आया है, जिमसें एक छात्रा की मौत हो गई और अन्य छात्रा घायल हो गई. सीएनन ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी.

Jan 23, 2025 08:46 (IST)

कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत बॉलीवुड के कई कलाकारों को दी गई धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत बॉलीवुड के तीन कलाकारों को ईमेल कर धमकी देने का एक मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार कपिल शर्मा के अलावा जिन कलाकारों को धमकी दी गई है उनमें राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा शामिल हैं. 

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: Sunisha Ahuja ने बताया खेल का वैश्विक महत्व | EkStep Foundation