35 minutes ago

Live Updates: बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे अलग-अलग रैलियां करेंगे. उद्धव के नेतृत्व वाली शिव सेना यूबीटी अंधेरी में अपनी रैली करेगी तो उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना की रैली बीकेसी में होगी. इसके अलावा आज की बड़ी खबरों में गणतंत्र दिवस समारोह भी है. आज कर्तव्य पथ पर परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी.

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश आज नई पीठ का गठन कर सकते हैं. बुधवार को मामले की सुनवाई कर रही दो जजों की बेंच - जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने अलग-अलग राय दी. जस्टिस पंकज मित्तल ताहिर को जमानत देने के पक्ष में नहीं थे. जस्टिस अमानुल्लाह की राय थी कि कुछ शर्तों के साथ जमानत दी जा सकती है. इस कारण मामला अब बड़ी बेंच के पास जाएगा.

बीजेपी ने दिल्ली चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा दिल्ली में उत्तम नगर और शकूर बस्ती में 2 रैलियां करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में किराड़ी, करोल बाग और जनकपुरी में 3 रैलियों को संबोधित करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मादीपुर और रोहिणी में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और अन्य नेता भी रैलियों को संबोधित करेंगे.

दोपहर 12:00 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा और डीपीसीसी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर एक बहुत बड़ा खुलासा करेंगे. साथ ही दोपहर 1 बजे दिल्ली कांग्रेस का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा.

Jan 23, 2025 11:58 (IST)

कश्मीर के गांव में ये कैसी बीमारी, पूरा गांव क्वारंटाइन

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में इन दिनों एक रहस्यमयी बीमारी (Jammu Mysterious Illness) का खौफ है. इस बीमारी से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. ये बीमारी है क्या, कोई नहीं जानता. यह बस एक रहस्य बनी हुई है

Jan 23, 2025 11:12 (IST)

जम्मू-कश्मीर के लारमूह, अवंतीपोरा में गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद

जम्मू-कश्मीर के लारमूह, अवंतीपोरा में एक संयुक्त तलाशी अभिया में सेना की 42RR, सीआरपीएफ और अवंतीपोरा पुलिस के सुरक्षा बलों ने एक ग्रेनेड, एक यूबीजीएल, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दस एपीआई 7.62 राउंड, एक पिस्तौल मैगजीन, एक पिस्तौल राउंड, एक टूटी हुई मैगजीन और अन्य सामान सहित हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया है.

Jan 23, 2025 10:46 (IST)

चुनाव अधिकारी ने सीएम आतिशी को लिखी चिट्ठी

चुनाव अधिकारी ने सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी है. चुनाव अधिकारी ने आप वॉलंटियर्स के मारपीट के केस को लेकर ये चिट्ठी लिखी है. इस पर आतिशी ने कहा है कि पुलिस रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजों को बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, “आप” कार्यकर्ताओं से ज़बरदस्ती ग़लत बयान पर साइन करवाया जा रहा है. SHO गोविंदपुरी धर्मवीर और संबंधित अधिकारियों का तुरंत ट्रांसफर हो. 

Jan 23, 2025 10:13 (IST)

योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे दिल्ली, करेंगे विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार

दिल्ली चुनावों के लिए बीजेपी की पूरी तैयारी. आज प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे दिल्ली. वहीं जेपी नड्डा की भी आज दिल्ली में होंगी दो चुनावी रैलियां. 

Jan 23, 2025 09:21 (IST)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज भोपाल में फ्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज भोपाल में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर और गणेश मंदिर के बीच 154 करोड़ रुपये की लागत से बने 2,900 मीटर लंबे और 15 मीटर चौड़े नवनिर्मित फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे.

Jan 23, 2025 08:54 (IST)

पुलिस ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा

सैफ अली खान पर हमले के बाद आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने चाकू के एक टुकड़े को बांद्रा लेक के पास फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने अब बरामद कर लिया है.

Advertisement
Jan 23, 2025 08:51 (IST)

कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें लेट

कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें लेट.

Jan 23, 2025 08:50 (IST)

जलगांव रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

जलगांव रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई. इसकी जानकारी जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद द्वारा दी गई है. बता दें कि कल जलगांव जिले के पचोरा में पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे.

Advertisement
Jan 23, 2025 08:49 (IST)

76वें गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई

76वें गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं.

Jan 23, 2025 08:47 (IST)

अमेरिका : नैशविले में छात्रा की हत्या, छात्र ने खुद को भी मारी गोली

अमेरिका के नैशविले के एंटिओक हाई स्कूल में गोलीबारी का मामला सामने आया है, जिमसें एक छात्रा की मौत हो गई और अन्य छात्रा घायल हो गई. सीएनन ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी.

Advertisement
Jan 23, 2025 08:46 (IST)

कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत बॉलीवुड के कई कलाकारों को दी गई धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत बॉलीवुड के तीन कलाकारों को ईमेल कर धमकी देने का एक मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार कपिल शर्मा के अलावा जिन कलाकारों को धमकी दी गई है उनमें राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा शामिल हैं. 

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?