तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों ने त्रिपुरा में उन पर हमला होने का दावा किया, एक सहयोगी घायल

तृणमूल के 2 सांसदों का दावा है कि त्रिपुरा में उन पर हमला किया गया, उनका एक सहयोगी घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हमले में तृणमूल सांसद अपरूपा पोद्दार का सहयोगी घायल हो गया.

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के दो सांसदों ने दावा किया कि त्रिपुरा में आज दो बार उन पर हमला हुआ. सांसद अपरूपा पोद्दार (Aparupa Poddar) और डोला सेन (Dola Sen) ने कहा कि दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया शहर के पास जिस कार से यात्रा कर रहे थे, उसे निशाना बनाया गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति पोद्दार का सहयोगी है. उन्होंने कहा कि डोला सेन पर भी हमला किया गया.

त्रिपुरा में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी व अन्य TMC सांसदों के खिलाफ FIR दर्ज

हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, सांसद डोला सेन, पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ त्रिपुरा में पुलिस अधिकारियों के काम में व्यवधान डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. खोवाई जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण कुमार ने बताया कि मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलवार को तृणमूल नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिन्होंने आठ अगस्त को ड्यूटी कर रहे अधिकारियों के साथ ‘‘बदसलूकी'' की थी. एसपी ने कहा, ‘‘ हमने 10 अगस्त को भारतीय दंड संहिता की धारा 186 (लोक सेवकों को उनके सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालने) और 36 (साझा इरादे से) के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया. यह प्राथमिकी खोवई पुलिस थाने में प्रवेश से संबंधित है. उन्हें जल्द ही समन किया जाएगा.'

TMC सांसद महुआ मोइत्रा बोलीं, 'सुषमा स्‍वराज और अरुण जेटली ने कहा था सदन चलाना सरकार का काम लेकिन...'

आरोप लगाया गया था कि आरोपियों ने न केवल पुलिस अधिकारियों को सरकारी काम करने में अड़चनें डाली बल्कि उन पर चीखा और चिल्लाए भी. इनके खिलाफ IPC की धारा 186 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज करने वाले पुलिस इन्स्पेक्टर का नाम मनोरंजन देवबर्मा है. टीएमसी सांसद कुणाल घोष ने ट्वीट कर FIR की कॉपी साझा की थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Elon Musk के तेवर और बयान कैसे अमेरिकी President Donald Trump के लिए मुसीबत बन रहे हैं?
Topics mentioned in this article