जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या की

शोपियां में आतंकवादियों ने राजस्थान के ट्रक को निशाना बनाया, ड्राइवर शरीफ खान की गोली मारकर हत्या, बाग मालिक की पिटाई: पुलिस

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
घटना में शामिल एक आतंकी का पाकिस्तान से है कनेक्शन
नई दिल्ली:

शोपियां में आतंकवादियों ने एक ट्रक को निशाना बनाया है. यह ट्रक राजस्थान का बताया जा रहा है. आतंकवादियों ने ट्रक पर हमला कर उसके ड्राईवर शरीफ खान की गोली मारकर हत्या कर दी है. साथ ही वहां मौजूद एक बाग मालिक की भी पिटाई की है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार इस घटना में शामिल एक आतंकी का पाकिस्तान से कनेक्शन बताया जा रहा है.  आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.   

आपको बता दें कि आज ही से जम्मू कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं चालू की गई हैं, जम्मू कश्मीर राज्य से विशेष दर्जा छिनने के बाद से ही राज्य में मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं आंशिक तौर पर बंद रही थी. खुफिया विभाग लगातार इस बात की आशंका जाहिर कर रहे थे कि आतंकी कश्मीर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. चूंकि अब तक काफी सख्ती बरती जा रही थी, इसलिए अब तक कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 12 May को होने वाली भारत-पाकिस्तान DGMO मुलाकात में किन मुद्दों पर होगी बात?