जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार इसे एक बड़ी सफलता करार देते हुए पुलिस एवं सुरक्षाबलों की संयुक्त दल को बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गये. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान बासित अमीन भट और साकिब अहमद लोन के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों कुलगाम जिले के रहने वाले हैं.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ दिन में उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कुज्जर में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसका प्रभावी तरीके से जवाब दिया गया.

प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए और मौके से उनके शव बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि मौके से आपत्तिजनक दस्तावेज, हथियार और कारतूस तथा एके श्रृंखला की दो राइफल बरामद की गई.

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार इसे एक बड़ी सफलता करार देते हुए पुलिस एवं सुरक्षाबलों की संयुक्त दल को बधाई दी है. प्रवक्ता ने बताया कि घेराबंदी एवं तलाश अभियान जारी रहेगा.

Featured Video Of The Day
Toll Plaza Booth Breaking News: 1 साल में सारे टोल बूथ खत्म? संसद में ऐसा क्यों बोले Nitin Gadkari?
Topics mentioned in this article