दिल्ली के वजीरपुर इलाके में दो लोगों की चाकू गोदकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतकों का नाम विशाल और विपुल है और दोनों की उम्र 17 से 19 साल के बीच है. कुछ दिन पहले ही अनुज और सूरद से दोनों का किसी बात को लेकर स्विमिंग पूल पर झगड़ा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया पर शुक्रवार रात को दो युवकों की बहुत बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस घटना की सूचना मिलते ही तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद क्राइम सीन पर फॉरेंसिक टीम और स्पेशल स्टाफ नॉर्थ वेस्ट को भी बुलाया गाय. पुलिस का कहना है कि इस मामले की फिलहाल जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक मृतकों का नाम विशाल और विपुल है और दोनों की उम्र 17 से 19 साल के बीच है. कुछ दिन पहले ही अनुज और सूरद से दोनों का किसी बात को लेकर स्विमिंग पूल पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद विपुल और विशाल, अनुज और सूरज को मारने के लिए आए थे लेकिन वो दोनों इन पर भारी पड़ गए और उन्होंने इन दोनों को मार दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी लोग आसपास की झुग्गियों के रहने वाले हैं. 

फिलहाल अशोक विहार थाना इलाके में हुई इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर पकड़ के लिए कई टीमें बना दी गई है. वहीं दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन अस्पताल भिजवा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test: क्यों भड़क गए कप्तान Shubman Gill, गेंद बदली या धोखा हुआ? | NDTV India
Topics mentioned in this article